ETV Bharat / sports

टी-20 टीम से रोहित-कोहली को हटाओ, इन बल्लेबाजों को करें शामिल, जानें किसने कहा - Ravi Shastri advice to the selectors

भारतीय टीम के पूर्व कोच का मानना है कि टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह युवाओं को शामिल किया जाना चाहिए.

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली
author img

By

Published : May 15, 2023, 5:48 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अब टीम सिलेक्टर्स को विराट और रोहित से हटकर आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. भारत को अगली टी-20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद को साबित कर दिया है. अब उन्हें आगे बढ़ाते हुए वनडे और टेस्ट के लिए तैयार करना चाहिए.

रवि शास्त्री से ईएसपीएनक्रिकइंफो के रनऑर्डर शो में कहा कि यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को वह अगली बार भारतीय टीम की तरफ से टी20 मैच खेलते देखना चाहते हैं. शो के दौरान रवि शास्त्री ने चयनकर्ताओं को भी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अभी से इस मुद्दे पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के प्रमोशन की पैरवी भी की.

रवि शास्त्री ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी भी एक साल से ज्यादा का समय बाकी है. चयनकर्ताओं को टीम सिलेक्शन के लिए खिलाड़ियों के सिर्फ वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि विश्व कप के समय कई सीनियर खिलाड़ी फॉर्म में हो सकते हैं. कई फॉर्म से गायब भी हो सकते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स सिर्फ फॉर्म को तवज्जो दें. ना कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी या उनके अनुभव को. इसके अलावा रवि शास्त्री ने कहा कि टीम में खिलाड़ियों को अपरिचित भूमिकाओं में जबरदस्ती फिट नहीं किया जाना चाहिए. लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन का टीम में अच्छा मिक्सचर होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः हार्दिक की पैरवी पर होगा T20 World Cup टीम का चयन, नए चेहरों को तवज्जो, सीनियर्स पर गिरेगी गाज!

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अब टीम सिलेक्टर्स को विराट और रोहित से हटकर आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. भारत को अगली टी-20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद को साबित कर दिया है. अब उन्हें आगे बढ़ाते हुए वनडे और टेस्ट के लिए तैयार करना चाहिए.

रवि शास्त्री से ईएसपीएनक्रिकइंफो के रनऑर्डर शो में कहा कि यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को वह अगली बार भारतीय टीम की तरफ से टी20 मैच खेलते देखना चाहते हैं. शो के दौरान रवि शास्त्री ने चयनकर्ताओं को भी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अभी से इस मुद्दे पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के प्रमोशन की पैरवी भी की.

रवि शास्त्री ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी भी एक साल से ज्यादा का समय बाकी है. चयनकर्ताओं को टीम सिलेक्शन के लिए खिलाड़ियों के सिर्फ वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि विश्व कप के समय कई सीनियर खिलाड़ी फॉर्म में हो सकते हैं. कई फॉर्म से गायब भी हो सकते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स सिर्फ फॉर्म को तवज्जो दें. ना कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी या उनके अनुभव को. इसके अलावा रवि शास्त्री ने कहा कि टीम में खिलाड़ियों को अपरिचित भूमिकाओं में जबरदस्ती फिट नहीं किया जाना चाहिए. लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन का टीम में अच्छा मिक्सचर होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः हार्दिक की पैरवी पर होगा T20 World Cup टीम का चयन, नए चेहरों को तवज्जो, सीनियर्स पर गिरेगी गाज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.