ETV Bharat / sports

Tilak Verma को विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग हुई तेज, इन 2 भारतीय दिग्गजों ने भी किया समर्थन - आईसीसी विश्व कप 2023

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग तेज हो गई है. अब इन दो भारतीय दिग्गजों ने वर्मा को चुनने की वकालत की है.

Tilak Varma
तिलक वर्मा
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 6:28 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने शुक्रवार को प्रतिभाशाली तिलक वर्मा को वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम के मध्यक्रम में शामिल करने की वकालत की. वनडे विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में किया जाएगा.

  • Ravi Shastri said, "Indian selectors know who's the hot guy and should pick them for the World Cup. If Tilak Varma is hot, bring him in. If Yashasvi Jaiswal is hot, bring him in". pic.twitter.com/0bYt8Ht38m

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने कहा कि 20 वर्षीय वर्मा को टीम में शामिल करने से फायदा होगा क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है. उन्होंने स्टार स्पोर्टस से कहा, 'मैं तिलक वर्मा के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हूं और मैं मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं. अगर मैं मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसा खिलाड़ी चाहता हूं तो मैं निश्चित तौर पर उसके (तिलक वर्मा) नाम पर विचार करूंगा'.

  • Tilak Varma said, "I never think about my personal milestones. I just want to do whatever is good for the team". (JioCinema). pic.twitter.com/kdpHOmxBkF

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने कहा, 'संदीप पाटिल और एमएसके प्रसाद चयनकर्ता रहे हैं और अगर मैं अपने पैनल के साथ चयनकर्ता होता तो फिर मैं वर्तमान फॉर्म को तवज्जो देता और यह देखता कि वह कैसे रन बना रहा है.

वर्मा ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पदार्पण श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. शास्त्री के 1983 के विश्वकप विजेता टीम के साथी पाटिल ने भी वर्मा की प्रशंसा की. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी टीम में रखने की वकालत की.

पाटिल ने कहा, 'निश्चित तौर पर मैं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को टीम में रखना चाहूंगा. अंतिम एकादश में कौन शामिल होगा यह फैसला विरोधी टीम को देखकर किया जा सकता है लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों मेरी टीम में होंगे'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और संदीप पाटिल ने शुक्रवार को प्रतिभाशाली तिलक वर्मा को वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम के मध्यक्रम में शामिल करने की वकालत की. वनडे विश्वकप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में किया जाएगा.

  • Ravi Shastri said, "Indian selectors know who's the hot guy and should pick them for the World Cup. If Tilak Varma is hot, bring him in. If Yashasvi Jaiswal is hot, bring him in". pic.twitter.com/0bYt8Ht38m

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने कहा कि 20 वर्षीय वर्मा को टीम में शामिल करने से फायदा होगा क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है. उन्होंने स्टार स्पोर्टस से कहा, 'मैं तिलक वर्मा के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हूं और मैं मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता हूं. अगर मैं मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसा खिलाड़ी चाहता हूं तो मैं निश्चित तौर पर उसके (तिलक वर्मा) नाम पर विचार करूंगा'.

  • Tilak Varma said, "I never think about my personal milestones. I just want to do whatever is good for the team". (JioCinema). pic.twitter.com/kdpHOmxBkF

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शास्त्री ने कहा, 'संदीप पाटिल और एमएसके प्रसाद चयनकर्ता रहे हैं और अगर मैं अपने पैनल के साथ चयनकर्ता होता तो फिर मैं वर्तमान फॉर्म को तवज्जो देता और यह देखता कि वह कैसे रन बना रहा है.

वर्मा ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पदार्पण श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. शास्त्री के 1983 के विश्वकप विजेता टीम के साथी पाटिल ने भी वर्मा की प्रशंसा की. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी टीम में रखने की वकालत की.

पाटिल ने कहा, 'निश्चित तौर पर मैं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को टीम में रखना चाहूंगा. अंतिम एकादश में कौन शामिल होगा यह फैसला विरोधी टीम को देखकर किया जा सकता है लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों मेरी टीम में होंगे'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.