ETV Bharat / sports

रणजी मैच में पुजारा का डबल धमाका, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी लगभग पक्की! - रणजी ट्रॉफी 2024

भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड के खिलाफ शानदार पारी खेली है. इस पारी से उन्होंने नाबाद दोहरा शतक लगाते हुए भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें जगा दी हैं. भारत 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. पढ़ें पूरी खबर....

Cheteshwar pujara
चेतेश्वर पुजारा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के दाएं हाथ के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रणजी मुकाबले में झारखंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया है. पुजारा अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अभी वह रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं. शुक्रवार को शुरू हुए रणजी मुकाबले में पुजारा ने सौराष्ट्र की पहली पारी में बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 246 रन बनाए हैं.

इस शतक के साथ ही पुजारा ने 25 जनवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने दावेदारी पक्की करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर लिया है. पुजारा ने झारखंड के खिलाफ 356 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौको के साथ नाबाद 243 रन बनाए हैं. इसके बाद सौराष्ठ्र ने अपनी पारी घोषित कर दी. झारखंड अपनी पहली पारी में 115 रन ही बना पाई थी.

WTC चैंपियनशिप में खेला था आखिरी टेस्ट
अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून में हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस फाइनल मुकाबले में पुजारा ने दोनों पारियों में 14 और 27 के स्कोर से सिर्फ 41 रन बनाए थे. इसके बाद उनको टीम में मौका नहीं दिया गया. इससे पहले भी पुजारा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. उनके बल्ले से आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचो की सीरीज में पहले मैच में आया था.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली आखिरी अच्छी पारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पुजारा ने 90 और 103 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद पुजारा ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और लगातार फ्लॉप रहे. बांग्लादेश के ही खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 24 और 6 रन की पारी खेली थी. बांग्लादेश सीरीज के बाद चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

बाहर होने से पहले लगातार रहे फ्लॉप
पुजारा ने चार मैचों की इस सीरीज के ड्रॉ खेले गए पहले मैच में 4, दूसरे मैच की दोनों पारियों में 0 और 31, तीसरे मैच में 1 और 59 वहीं, चौथे मैच में 42 रन ही बना पाए थे. उसके बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भी उनका बल्ला नहीं चला जिसके चलते उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन से हार का सामना करना पडा था. चयनकर्ताओं ने उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद पुजारा ने हार नहीं मानी और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे.

WTC फाइनल के बाद दावेदारी
पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज और अफ्रीका के खिलाफ दो सीरीज खेल चुकी है. दोनों में पुजारा को मौका नहीं दिया गया था. उसके बाद भारत के अनुभवी बल्लेबाज ने लंबे समय तक सौराष्ट्र के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. झारखंड के खिलाफ नाबाद 246 रन की उनकी पारी ने उनकी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चयन की उम्मीदे बढ़ा दी है. बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है और रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के साथ उनका वापसी करना लगभग पक्का हो गया है.

यह भी पढ़े : पुजारा ने झारखंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, इंग्लैंड सीरीज से पहले पेश की दावेदारी

नई दिल्ली : टीम इंडिया के दाएं हाथ के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रणजी मुकाबले में झारखंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया है. पुजारा अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अभी वह रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं. शुक्रवार को शुरू हुए रणजी मुकाबले में पुजारा ने सौराष्ट्र की पहली पारी में बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 246 रन बनाए हैं.

इस शतक के साथ ही पुजारा ने 25 जनवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने दावेदारी पक्की करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर लिया है. पुजारा ने झारखंड के खिलाफ 356 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौको के साथ नाबाद 243 रन बनाए हैं. इसके बाद सौराष्ठ्र ने अपनी पारी घोषित कर दी. झारखंड अपनी पहली पारी में 115 रन ही बना पाई थी.

WTC चैंपियनशिप में खेला था आखिरी टेस्ट
अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून में हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस फाइनल मुकाबले में पुजारा ने दोनों पारियों में 14 और 27 के स्कोर से सिर्फ 41 रन बनाए थे. इसके बाद उनको टीम में मौका नहीं दिया गया. इससे पहले भी पुजारा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. उनके बल्ले से आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचो की सीरीज में पहले मैच में आया था.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली आखिरी अच्छी पारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पुजारा ने 90 और 103 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद पुजारा ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और लगातार फ्लॉप रहे. बांग्लादेश के ही खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 24 और 6 रन की पारी खेली थी. बांग्लादेश सीरीज के बाद चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

बाहर होने से पहले लगातार रहे फ्लॉप
पुजारा ने चार मैचों की इस सीरीज के ड्रॉ खेले गए पहले मैच में 4, दूसरे मैच की दोनों पारियों में 0 और 31, तीसरे मैच में 1 और 59 वहीं, चौथे मैच में 42 रन ही बना पाए थे. उसके बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भी उनका बल्ला नहीं चला जिसके चलते उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन से हार का सामना करना पडा था. चयनकर्ताओं ने उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद पुजारा ने हार नहीं मानी और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे.

WTC फाइनल के बाद दावेदारी
पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज और अफ्रीका के खिलाफ दो सीरीज खेल चुकी है. दोनों में पुजारा को मौका नहीं दिया गया था. उसके बाद भारत के अनुभवी बल्लेबाज ने लंबे समय तक सौराष्ट्र के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. झारखंड के खिलाफ नाबाद 246 रन की उनकी पारी ने उनकी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चयन की उम्मीदे बढ़ा दी है. बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा नहीं की है और रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के साथ उनका वापसी करना लगभग पक्का हो गया है.

यह भी पढ़े : पुजारा ने झारखंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, इंग्लैंड सीरीज से पहले पेश की दावेदारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.