हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और आम लोगों की हत्या को लेकर देशभर में रोष का माहौल है. ऐसी स्थिति में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर कई नेताओं और दलों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा माहौल में पाकिस्तान से मैच खेलना ठीक नहीं होगा. इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा की राय है कि उनकी टीम और उनके देश के लिए ये एक 'स्पेशल मैच' है. राजा ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें रमीज राजा ने फैन्स से अपील की कि वो पाकिस्तान टीम का समर्थन करें.
-
PCB Chairman Ramiz Raja reflects on his recent @ACCMedia1 meeting
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details: https://t.co/Ziev1apZ97 pic.twitter.com/ZR5K1Y9Rbe
">PCB Chairman Ramiz Raja reflects on his recent @ACCMedia1 meeting
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 18, 2021
More details: https://t.co/Ziev1apZ97 pic.twitter.com/ZR5K1Y9RbePCB Chairman Ramiz Raja reflects on his recent @ACCMedia1 meeting
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 18, 2021
More details: https://t.co/Ziev1apZ97 pic.twitter.com/ZR5K1Y9Rbe
रमीज राजा ने कहा, आपको पता ही है कि मैच आ रहा है. मैं सब फैन्स से ये चाह रहा हूं कि आप पाकिस्तान टीम के पीछे खड़े रहें. क्योंकि ये बड़ा महत्वपूर्ण है. अगर हम मैच जीतते हैं और इंशाअल्लाह जीतेंगे भी तो हमारी कौम को बड़ा अच्छा मैसेज जाएगा. बॉस राजा ने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान ये मैच जीतता है तो पाकिस्तानी आवाम तनाव भरे दौर में काफी बेहतर महसूस करेगी.
यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा
गौरतलब है, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने कुछ समय पहले ही पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. रमीज राजा इन टीमों के फैसले से बहुत नाराज हुए थे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर पाकिस्तानी सरकार और फैंस तक, सब बुरी तरह आहत हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है, इसी के चलते रमीज राजा ने फैंस से अपील की है कि पाकिस्तानी टीम का सपोर्ट करना जारी रखें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, वेबसाइटों पर नहीं होगा T-20 विश्व कप का प्रसारण
रमीज राजा ने जो बयान जारी किया है, उसमें उन्होंने बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली और बोर्ड सचिव जय शाह से मुलाक़ात का भी जिक्र किया है. राजा ने कहा, बातें चल रही थीं कि क्या मैं सौरव गांगुली से मिला? बिल्कुल मिला था. जय शाह से भी मेरी मुलाकात रही है.
यह भी पढ़ें: नतीजे नहीं मिलते तो बलि का बकरा ढूंढना शुरू कर देते हैं: मिसबाह उल हक
उन्होंने आगे कहा, देखिए एक क्रिकेटिंग बॉन्ड तो हमने कायम करना ही करना है. मैं हमेशा समझता हूं कि पॉलिटिक्स जितना दूर रहे क्रिकेट से उतना ही बेहतर है. रमीज भले ही क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की बात कर रहे हों, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है.