ETV Bharat / sports

Ind vs Aus Test : पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ रथ पर सवार होकर लगाया स्टेडियम का चक्कर - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट

PM Modi with Australia PM : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज संग लाइव क्रिकेट मैच का आनंद लिया. लेकिन मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने एंथनी अल्बनीज के साथ रथ पर सवार होकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया.

PM Modi with Australia PM
पीएम मोदी संग ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 11:24 AM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यह मैच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, मैच के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ रथ पर खड़े होकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया हैं. दोनों प्रधानमंत्रियों ने रथ पर सवार होकर स्टेडियम में बैठे लोगों का उत्साह भी बढ़ाया. लोगों ने भी उनका जोरदार तालियों से अभिवादन किया है. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया है.

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, BCCI अध्यक्ष रोजन बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दोनों देशों के पीएम का स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया. आजादी के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी अच्छे रहे हैं. इसकी याद के तौर पर दोनों प्राधनमंत्रियों को एक तोहफा दिया गया है. BCCI सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी ही तस्वीर को फ्रेम आर्ट करवा के गिफ्ट में दी है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज को जय शाह ने उनकी फोटो को फ्रेम करवा कर याद के तौर पर गिफ्ट में दी है. बुधवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने साबरमती आश्रम गए. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने राजभवन में होली भी खेली. एंथनी अल्बनीस भारत की चार दिन की यात्रा पर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की और रोहित शर्मा ने टीम के अन्य खिलाड़ियों से पीएम मोदी को मिलवाया. पीएम मोदी ने सूर्या, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, ईशान किशन, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मुलाकात की है.

पढ़ें- IND vs Aus 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया कर रहा बल्लेबाजी, नरेंद्र मोदी और एंथनी एल्बनीज देख रहे मुकाबला

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यह मैच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, मैच के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ रथ पर खड़े होकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया हैं. दोनों प्रधानमंत्रियों ने रथ पर सवार होकर स्टेडियम में बैठे लोगों का उत्साह भी बढ़ाया. लोगों ने भी उनका जोरदार तालियों से अभिवादन किया है. दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया है.

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, BCCI अध्यक्ष रोजन बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दोनों देशों के पीएम का स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया. आजादी के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी अच्छे रहे हैं. इसकी याद के तौर पर दोनों प्राधनमंत्रियों को एक तोहफा दिया गया है. BCCI सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी ही तस्वीर को फ्रेम आर्ट करवा के गिफ्ट में दी है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज को जय शाह ने उनकी फोटो को फ्रेम करवा कर याद के तौर पर गिफ्ट में दी है. बुधवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने साबरमती आश्रम गए. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने राजभवन में होली भी खेली. एंथनी अल्बनीस भारत की चार दिन की यात्रा पर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की और रोहित शर्मा ने टीम के अन्य खिलाड़ियों से पीएम मोदी को मिलवाया. पीएम मोदी ने सूर्या, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, ईशान किशन, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मुलाकात की है.

पढ़ें- IND vs Aus 4th Test Match live Update : ऑस्ट्रेलिया कर रहा बल्लेबाजी, नरेंद्र मोदी और एंथनी एल्बनीज देख रहे मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.