ETV Bharat / sports

IND vs PAK : पाकिस्तान के खेल मंत्री की गीदड़भभकी, 'अगर भारत एशिया कप... तो हम भी वर्ल्ड कप...' - ehsan mazari latest news

पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए भारत ना आने की गीदड़भभकी दी है. इस खबर में जानिए मजारी ने अब भारत के सामने क्या नई शर्त रखी है.

pakistan sports minister ehsan mazari
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 4:42 PM IST

नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान पर अब पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत आने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. शनिवार को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने विश्व कप 2023 में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी पर फैसला करने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी. अब रविवार को पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने टीम के भारत ना आने को लेकर गीदड़भभकी दी है.

  • Pakistan sports minister said, "if India demands to play their Asia Cup games at a neutral venue, we would also demand the same for our World Cup games in India". (Indian Express). pic.twitter.com/JBVoyDMWGX

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहसान मजारी ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए गए अपने इंटरव्यू में भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि, 'मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं खेलेंगे'. उन्होंने इस बात से साफ कहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आयेगा तो पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी.

बता दें कि मजारी पीएम शरीफ द्वारा बनाई गई 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का हिस्सा हैं, जो पाकिस्तानी टीम की भारत यात्रा को लेकर फैसला लेगी. मजारी ने आगे कहा, 'समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में शामिल हूं जो इसका हिस्सा हैं. हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं. इस पर अंतिम फैसला पीएम लेंगे'.

  • Pakistan Sports minister said - "My personal opinion, since the PCB comes under my ministry, is that if India demands to play their Asia Cup games at a neutral venue, we should also demand the same for our World Cup games in India". (To Indian Express) pic.twitter.com/fBeuTErmYx

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. एशिया कप का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल पर होगा, जिसके अंतर्गत पाकिस्तान में 4 मुकाबले खेले जाएंगे और श्रीलंका 9 मैचों की मेजबाजी करेगा. भारत अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू श्रीलंका में खेलेगा. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से गीदड़भभकी जारी है, कभी वो वेन्यू को लेकर अड़ंगा अटकाता है तो कभी सुरक्षा का हवाला देता है.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान पर अब पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत आने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. शनिवार को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने विश्व कप 2023 में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी पर फैसला करने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी. अब रविवार को पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने टीम के भारत ना आने को लेकर गीदड़भभकी दी है.

  • Pakistan sports minister said, "if India demands to play their Asia Cup games at a neutral venue, we would also demand the same for our World Cup games in India". (Indian Express). pic.twitter.com/JBVoyDMWGX

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहसान मजारी ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए गए अपने इंटरव्यू में भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि, 'मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं खेलेंगे'. उन्होंने इस बात से साफ कहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आयेगा तो पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी.

बता दें कि मजारी पीएम शरीफ द्वारा बनाई गई 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का हिस्सा हैं, जो पाकिस्तानी टीम की भारत यात्रा को लेकर फैसला लेगी. मजारी ने आगे कहा, 'समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में शामिल हूं जो इसका हिस्सा हैं. हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं. इस पर अंतिम फैसला पीएम लेंगे'.

  • Pakistan Sports minister said - "My personal opinion, since the PCB comes under my ministry, is that if India demands to play their Asia Cup games at a neutral venue, we should also demand the same for our World Cup games in India". (To Indian Express) pic.twitter.com/fBeuTErmYx

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. एशिया कप का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल पर होगा, जिसके अंतर्गत पाकिस्तान में 4 मुकाबले खेले जाएंगे और श्रीलंका 9 मैचों की मेजबाजी करेगा. भारत अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू श्रीलंका में खेलेगा. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से गीदड़भभकी जारी है, कभी वो वेन्यू को लेकर अड़ंगा अटकाता है तो कभी सुरक्षा का हवाला देता है.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.