इस्लामाबाद: न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) दो टेस्ट मैच, आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 मैच खेलने के लिए पांच महीने में दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को यह जानकारी दी. दोनों टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे. इनका आयोजन 27 से 31 दिसंबर के बीच कराची और चार से आठ जनवरी के बीच मुल्तान में किया जाएगा. कराची 11 से 15 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की मेजबानी भी करेगा. यह वनडे मैच आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे.
-
🗓️Mark your calendars!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After hosting Australia and England, PCB announces details of New Zealand dual tours of Pakistan#PAKvNZ pic.twitter.com/CDRmfZxOMT
">🗓️Mark your calendars!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2022
After hosting Australia and England, PCB announces details of New Zealand dual tours of Pakistan#PAKvNZ pic.twitter.com/CDRmfZxOMT🗓️Mark your calendars!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2022
After hosting Australia and England, PCB announces details of New Zealand dual tours of Pakistan#PAKvNZ pic.twitter.com/CDRmfZxOMT
न्यूजीलैंड इसके बाद अप्रैल में फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगा जिसमें वह 13 से 19 अप्रैल के बीच कराची में चार टी20 मैच खेलेगा. पांचवा टी20 मैच और दो वनडे मैच 23 से 28 अप्रैल के बीच लाहौर में खेले जाएंगे. बाकी बचे तीन वनडे मैच एक से सात मई तक रावलपिंडी में खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड ने पिछले साल अज्ञात सुरक्षा कारणों से रावलपिंडी में होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व अपना दौरा स्थगित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से दी मात, श्रेयस का शानदार शतक
(पीटीआई-भाषा)