नई दिल्ली : पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान पर 248 रनों की बढ़त बना ली है. इस बीच मुकाबले के तीसरे दिन दो बेहद रोमांचक वीडियो देखने को मिले. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है. इन वीडियों पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं.
-
Cameraman going at the wrong end. 😂 pic.twitter.com/1gnJQHwvCr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cameraman going at the wrong end. 😂 pic.twitter.com/1gnJQHwvCr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023Cameraman going at the wrong end. 😂 pic.twitter.com/1gnJQHwvCr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023
पहला वीडियो स्टेडियम में बैठे कपल का है. मैच के बीच में स्क्रीन पर कैमरामैन ने एक कपल का पर फोकस किया. जब कैमरा उन पर फोकस किया गया तब कपल एक दूसरे की गोद में बैठे हुए प्यार कर रहे हैं, खास बात यह है कि जब वह स्क्रीन पर देखते हैं कि कैमरा उन पर फोकस किया गया है तब वह असहज हो जाते हैं. और उठ जाते है उनमें से एक मुंह पर कपडा रख लेता है. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
दूसरा वीडियो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का है. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 53वे ओवर में हसन अली डांस करने लगे और उनके साथ पीछे खड़े दर्शक भी झूमने लगे. वीडियों में देखा जा सकता है कि हसन अली दर्शकों के साथ दाएं से बाएं और बाएं से दाएं डांस कर रहे है. उसके बाद हसन अली का दर्शकों ने तालियों के साथ स्वागत किया है.
-
Cameraman going at the wrong end. 😂 pic.twitter.com/1gnJQHwvCr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cameraman going at the wrong end. 😂 pic.twitter.com/1gnJQHwvCr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023Cameraman going at the wrong end. 😂 pic.twitter.com/1gnJQHwvCr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2023
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. दूसरे टेस्ट मैच में स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 241 रनों की बढ़त बना ली थी. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अब्दुल्लाह शफीक ने मिशेल मार्श का कैच छोडा था उसके बाद मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ ने 50 रन का स्कोर किया. उसके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका.