नई दिल्ली : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही. 16-19 फरवरी को हुआ पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 267 रनों से जीता था. उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से शुरू हुआ था जो न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीत लिया. न्यूजीलैंड 1 रन से मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनीं है. इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर थी. वेलिंगटन में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया. नील वैगनर ने 62 रन देकर 4 विकेट लिए.
-
What a finish in Wellington as Neil Wagner dismisses James Anderson to ensure New Zealand register a famous one-run victory over England 🤯#NZvENG pic.twitter.com/g0bjxVYbkH
— ICC (@ICC) February 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a finish in Wellington as Neil Wagner dismisses James Anderson to ensure New Zealand register a famous one-run victory over England 🤯#NZvENG pic.twitter.com/g0bjxVYbkH
— ICC (@ICC) February 28, 2023What a finish in Wellington as Neil Wagner dismisses James Anderson to ensure New Zealand register a famous one-run victory over England 🤯#NZvENG pic.twitter.com/g0bjxVYbkH
— ICC (@ICC) February 28, 2023
पांचवें दिन के पहले घंटे में चार विकेट गिरे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 435 रन बना कर पार घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रनों पर सिमट गई थी. न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन करते हुए 483 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 132 रन बनाए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 256 रन पर ऑलऑउट हो गई.
इसे भी पढ़ें- Test Match Won After Follow On : फॉलोआन के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी न्यूजीलैंड, जानें इसके पहले के 3 रिकॉर्ड
इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 153 रनों की नाबाद पारी खेली. हैरी ब्रुक ने 186 रनों की बड़ी पारी खेली जो बेकार गई. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ही पहली पारी में इंग्लैंड के आगे टिक पाए. उन्होंने 73 रन बनाए. न्यूजीलैंड के नील वैग्नर ने चार विकेट लिए. नील ने बेन स्टोक्स, जो रूट, जेम्स एंडरसन और ओली पॉप को ऑउट किया. टिम साउदी ने भी तीन विकेट झटके. मैट हैनरी ने दो विकेट लिए. केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच और हैरी ब्रुक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.