ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीम के बीच सीरीज झूलन और कैथरीन के नाम पर रखी जाए: बीम्स

क्रिस्टेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "मैंने इसे पहले कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगी, मुझे क्रिकेट का रोमांच पसंद है और यह दो महान खिलाड़ियों के लिए एक उपयुक्त प्रशंसा होगी. उनमें से एक ने इस दौरे पर फिर से अपनी क्लास दिखाई है और हो सकता है कि वह फिर कभी सीरीज में नहीं खेलें."

Name Aus-Ind women's series after Jhulan Goswami, Cathryn Fitzpatrick, says former player Beams
Name Aus-Ind women's series after Jhulan Goswami, Cathryn Fitzpatrick, says former player Beams
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:55 PM IST

गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टेन बीम्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली सीरीज का नाम झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक पर रखने की मांग की है.

क्रिस्टेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "मैंने इसे पहले कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगी, मुझे क्रिकेट का रोमांच पसंद है और यह दो महान खिलाड़ियों के लिए एक उपयुक्त प्रशंसा होगी. उनमें से एक ने इस दौरे पर फिर से अपनी क्लास दिखाई है और हो सकता है कि वह फिर कभी सीरीज में नहीं खेलें."

कौन हैं कैथरीन फिट्जपैट्रिक?

कैथरीन फिट्जपैट्रिक ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी हैं जो महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज मानी जाती हैं. वहीं उन्होंने 100 एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले 100 विकेट लेने का गौरव हासिल किया था.

कौन हैं क्रिस्टेन बीम्स?

बीम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2016 टी20 विश्व कप सहित 49 मौकों पर क्रिकेट खेला है. उन्होंने कई कारण बताए कि वह झूलन और कैथरीन के नाम पर भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला सीरीज क्यों रखना चाहती हैं.

बीम्स ने कहा, "सबसे पहले, झूलन और कैथरीन दोनों ने तीनों प्रारूप खेले है, और प्रत्येक में उनके रिकॉर्ड हैं. गोस्वामी के नाम 12 टेस्ट, 192 एकदिवसीय और 68 टी20 हैं जबकि कैथरीन ने 13 टेस्ट, 109 वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं."

कई मैच खेलने के अलावा, झूलन और कैथरीन, दोनों, जो मूल रूप से तेज गेंदबाज हैं, लंबे समय तक खेल पर हावी रही हैं.

गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टेन बीम्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली सीरीज का नाम झूलन गोस्वामी और कैथरीन फिट्जपैट्रिक पर रखने की मांग की है.

क्रिस्टेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "मैंने इसे पहले कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगी, मुझे क्रिकेट का रोमांच पसंद है और यह दो महान खिलाड़ियों के लिए एक उपयुक्त प्रशंसा होगी. उनमें से एक ने इस दौरे पर फिर से अपनी क्लास दिखाई है और हो सकता है कि वह फिर कभी सीरीज में नहीं खेलें."

कौन हैं कैथरीन फिट्जपैट्रिक?

कैथरीन फिट्जपैट्रिक ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी हैं जो महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाज मानी जाती हैं. वहीं उन्होंने 100 एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले 100 विकेट लेने का गौरव हासिल किया था.

कौन हैं क्रिस्टेन बीम्स?

बीम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2016 टी20 विश्व कप सहित 49 मौकों पर क्रिकेट खेला है. उन्होंने कई कारण बताए कि वह झूलन और कैथरीन के नाम पर भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला सीरीज क्यों रखना चाहती हैं.

बीम्स ने कहा, "सबसे पहले, झूलन और कैथरीन दोनों ने तीनों प्रारूप खेले है, और प्रत्येक में उनके रिकॉर्ड हैं. गोस्वामी के नाम 12 टेस्ट, 192 एकदिवसीय और 68 टी20 हैं जबकि कैथरीन ने 13 टेस्ट, 109 वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं."

कई मैच खेलने के अलावा, झूलन और कैथरीन, दोनों, जो मूल रूप से तेज गेंदबाज हैं, लंबे समय तक खेल पर हावी रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.