रांची : पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है. धोनी के साथ यह धोखाधड़ी उनके करीबी दोस्त और पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर ने की है. कैप्टन कूल ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वाश के खिलाफ रांची की सिविल कोर्ट में आपराधिक केस दर्ज कराया है. धोनी ने पूर्व बिजनेस पार्टनर पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
दिवाकर ने 2017 में विश्व स्तर की एक क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए धोनी के साथ एग्रिमेंट किया था. जिसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई थी. लेकिन, मीहिर ने इन शर्तों का पालन नहीं किया और प्रॉफिट को भी साझा नहीं किया. बताया जा रहा है कि इससे धोनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनके अधिवक्ता दयानंद सिंह ने आर्का स्पोर्ट्स पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के रकम की हेरा फेरी का जिक्र करते हुए आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत क्रिमिनल केस दाखिल किया है.
मुकदमा दर्ज कराने से पहले, शर्तों का पालन नहीं करने के बाद धोनी ने अरका स्पोर्ट्स को 15 अगस्त 2021 को नोटिस भेजा था. जिसके बाद अरका स्पोर्ट्स को दिए गए अधिकार रद्द कर दिए गए थे. धोनी ने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ कई नोटिस भी भेजे थे, लेकिन फिर भी इसका कोई फायदा नहीं हुआ. अरका स्पोर्ट्स ने धोनी के साथ धोखाधड़ी की है, जिससे धोनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
यह भी जानकारी मिल रही है कि धोनी के मित्र सीमांत लोहानी उर्फ चित्तू ने पुलिस में यह कहते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें मिहिर दिवाकर की ओर से धमकी दी गई है. उनका आरोप है कि मिहिर दिवाकर धमकी दे रहा है कि आर्का स्पोर्ट्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने पर परिणाम भुगतना पड़ेगा.
शीर्ष क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी का यह मामला नया नहीं है. हाल ही में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ भी करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. मृणाल सिंह नाम के एक शख्स ने 2020-21 में सस्ती लग्जरी घड़ियां सस्ते में दिलाने का लालच देकर पंत के साथ 1.63 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. आरोपी को पुलिस ने 25 दिसम्बर को गिरफ्तार किया.