ETV Bharat / sports

Mark Taylor: वॉर्नर की खराब फॉर्म पर भड़का पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, सिलेक्टर्स से की तुरंत फैसला लेने की मांग - डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म

मार्क टेलर ने चयनकर्ताओं से एशेज सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर के टेस्ट भविष्य पर फैसला करने की मांग की है. वॉर्नर कोहनी की चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों की तीन पारी ही खेल पाए. इन पारियों में उन्होंने 1, 10 और 15 रन ही बनाए.

david warner
डेविड वॉर्नर
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 5:36 PM IST

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चयनकर्ताओं से मांग की है कि वे इस साल होने वाली एशेज सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के भविष्य को लेकर फैसला करें. खेल के सबसे लंबे प्रारूप (टेस्ट) में वॉर्नर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में 1, 10 और 15 रन बनाए जिसके बाद वह कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) और कोहनी में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए. टेलर ने चैनल नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, 'वार्नर ने कहा है कि वह 2024 तक खेलना चाहते हैं. वह इस साल इंग्लैंड जाना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलिया में अगली गर्मियों के सत्र में खेलना चाहते हैं.'

टेलर ने कहा कि वॉर्नर ने गेंद जॉर्ज बेली और टॉनी डोडमेड (चयनकर्ता) व पैट कमिंस (कप्तान) के पाले में डाल दी है. वॉर्नर पूछ रहे हैं कि आप क्या चाहते हैं. वॉर्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद 36 वर्षीय खिलाड़ी वॉर्नर ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है. टेलर ने कहा कि मेरी नजर में चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा कि वह डेविड वॉर्नर और कैमरून, बैनक्रॉफ्ट या रेनशॉ में से एक को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं. जबकि वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे. या फिर उन्हें फैसला करना होगा और कहना होगा कि हम दो युवा खिलाड़ियों को ले जा रहे हैं, हम अभी बदलाव कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. इंग्लैंड में खेले गए पहले मैचों में वॉर्नर का औसत 26.04 है. टेलर ने कहा कि यह भविष्य के बारे में सोचने का समय है. आप सामान्य तौर पर एशेज के समय ऐसा नहीं करते. सामान्य तौर पर आप एशेज के बाद ऐसा करते हैं. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दो मैचों के लिए वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ कमाल नहीं कर पाए. दूसरे मैच के पहली पारी में उन्होंने कोहनी की चोट के कारण बाहर होना पड़ा. वहीं, 31 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी वॉर्नर को सौंपी गई है. चोट के कारण आईपीएल के बाहर ऋषभ पंत की जगह वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS : खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर का इस खिलाड़ी ने किया समर्थन

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चयनकर्ताओं से मांग की है कि वे इस साल होने वाली एशेज सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के भविष्य को लेकर फैसला करें. खेल के सबसे लंबे प्रारूप (टेस्ट) में वॉर्नर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में 1, 10 और 15 रन बनाए जिसके बाद वह कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) और कोहनी में फ्रेक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए. टेलर ने चैनल नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, 'वार्नर ने कहा है कि वह 2024 तक खेलना चाहते हैं. वह इस साल इंग्लैंड जाना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलिया में अगली गर्मियों के सत्र में खेलना चाहते हैं.'

टेलर ने कहा कि वॉर्नर ने गेंद जॉर्ज बेली और टॉनी डोडमेड (चयनकर्ता) व पैट कमिंस (कप्तान) के पाले में डाल दी है. वॉर्नर पूछ रहे हैं कि आप क्या चाहते हैं. वॉर्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद 36 वर्षीय खिलाड़ी वॉर्नर ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है. टेलर ने कहा कि मेरी नजर में चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा कि वह डेविड वॉर्नर और कैमरून, बैनक्रॉफ्ट या रेनशॉ में से एक को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं. जबकि वॉर्नर सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे. या फिर उन्हें फैसला करना होगा और कहना होगा कि हम दो युवा खिलाड़ियों को ले जा रहे हैं, हम अभी बदलाव कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. इंग्लैंड में खेले गए पहले मैचों में वॉर्नर का औसत 26.04 है. टेलर ने कहा कि यह भविष्य के बारे में सोचने का समय है. आप सामान्य तौर पर एशेज के समय ऐसा नहीं करते. सामान्य तौर पर आप एशेज के बाद ऐसा करते हैं. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दो मैचों के लिए वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ कमाल नहीं कर पाए. दूसरे मैच के पहली पारी में उन्होंने कोहनी की चोट के कारण बाहर होना पड़ा. वहीं, 31 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी वॉर्नर को सौंपी गई है. चोट के कारण आईपीएल के बाहर ऋषभ पंत की जगह वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS : खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर का इस खिलाड़ी ने किया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.