ETV Bharat / sports

महिला टेस्ट मैच 5 दिन का होना चाहिए: मेग लैनिंग - खेल समाचार

आस्ट्रेलिया की कप्तान ने महिला टेस्ट मैच का दिन बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा, मैच के दिन बढ़ाने से नतीजे अच्छे निकल सकेंगे.

महिला टेस्ट मैच  मेग लैनिंग  test match  test match should be five days  महिला क्रिकेट  खेल समाचार  Sports news
आस्ट्रेलिया कप्तान मेग लैनिंग
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 3:25 PM IST

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग का कहना है कि महिला टेस्ट पांच दिन का होना चाहिए, ताकि उसके नतीजे निकल सके. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के कारण ड्रॉ रहे मैच का उदाहरण दिया.

मीडिया से बातचीत में लैनिंग ने कहा कि महिला क्रिकेट में चार दिवसीय टेस्ट होने के कारण नतीजे की संभावना कम हो जाती है. पांच दिन का टेस्ट कराना बेहतर होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हमने देखा कि बारिश के कारण परिणाम नहीं निकल सका.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पांच दिन के टेस्ट से अधिक नतीजे निकल सकेंगे और टीमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगी.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2021: 18वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

लैनिंग ने कहा, भारतीय महिला टीम के विदेश में खेलने से महिला क्रिकेट का प्रचार हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें आगामी श्रृंखला (एक टेस्ट मैच) के बाद भी नियमित तौर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी.

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. इसके बाद सितंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट खेलेगी.

लैनिंग ने कहा, यह अच्छी बात है कि भारत टेस्ट खेलने को तैयार हो गया. यही खेल को आगे ले जाने का तरीका है. इससे दोनों देशों में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी.

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग का कहना है कि महिला टेस्ट पांच दिन का होना चाहिए, ताकि उसके नतीजे निकल सके. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के कारण ड्रॉ रहे मैच का उदाहरण दिया.

मीडिया से बातचीत में लैनिंग ने कहा कि महिला क्रिकेट में चार दिवसीय टेस्ट होने के कारण नतीजे की संभावना कम हो जाती है. पांच दिन का टेस्ट कराना बेहतर होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हमने देखा कि बारिश के कारण परिणाम नहीं निकल सका.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पांच दिन के टेस्ट से अधिक नतीजे निकल सकेंगे और टीमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगी.

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2021: 18वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

लैनिंग ने कहा, भारतीय महिला टीम के विदेश में खेलने से महिला क्रिकेट का प्रचार हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें आगामी श्रृंखला (एक टेस्ट मैच) के बाद भी नियमित तौर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी.

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. इसके बाद सितंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट खेलेगी.

लैनिंग ने कहा, यह अच्छी बात है कि भारत टेस्ट खेलने को तैयार हो गया. यही खेल को आगे ले जाने का तरीका है. इससे दोनों देशों में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.