नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसकी टक्कर अब 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होने वाली है. इस विश्व कप में टीम के हर खिलाड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इन्हीं में से एक टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी हैं. उन्होंने पहले मैच से लेकर अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल ने बल्ले के अलावा दस्तानों के साथ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.
राहुल ने शमी और बुमराह के लिए बोली बड़ी बात
केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स का 'दिस ऑर दैट' गेम खेलते समय बोला कि, 'नेट्स में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का सामना करना आसान नहीं है. ये दोनों ही घातक हैं. इनके सामने बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण रहता है.
- राहुल से जब सवाल पूछा गया कि उन्हें विकेटकीपिंग ज्यादा पसंद है या बल्लेबाजी, तो उन्होंने कहा कि मुझे बल्लेबाजी ज्यादा पसंद है.
- राहुल ने लंदन और मेलबर्न के में से लंदन को अपने पसंदीदा शहर चुना.
- एक्शन और ड्रामा मूव में से राहुल ने एक्शन मूवी को अपनी पसंदीदा मूवी के रूप में चुना.
- उन्होंने सुपरमैन और बैटमैन में से बैटमैन को चुना.
- केएल ने टेनिस और फुटबॉल में से फुटबॉल को अपना पसंदीदा खेल चुना.
- ऑन ड्राइव और पिक अप शॉट पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि ऑन ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट है लेकिन मुझे लगता है कि मैं पिक-अप शॉट को बेहतर तरीके खेलता हूं.
राहुल का दमदार प्रदर्शन
केएल राहुल अब तक विश्व कप 2023 के आठ मैचों की 7 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 245 रन बनाए हैं. इस विश्व कप में उनका उच्चतम स्कोर 97 रन है. उन्होंने ये पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेली थी. राहुल ने 69 वनडे मैचों में 48.76 की औसत से 6 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 2,536 रन बनाए हैं. शमी चार मैचों में 16 विकेट और बुमराह नौ मैचों में 15 विकेट विकेट ले चुके हैं.
भारतीय टीम आज यानि 12 नवंबर (रविवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच खेला जाना है. टीम इंडिया 8 मैच में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. नीदरलैंड की टीम 8 मैचों को बाद 2 मैच जीतकर और 6 मैच हारने के बाद 2 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 10 पर बनी हुई है.