नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की सराहना की है. सहवाग यशस्वी की बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. इसके अलावा सहवाग ने यशस्वी की तुलना विराट कोहली से की. उन्होंने कहा कि यशस्वी ने 50 को 100 में बदलने की कला को कोहली से ही सीखा है और उसका रिजल्ट हम सबके सामने है. यशस्वी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको अपनी ओर आकर्षित किया है. इस सीजन में दिग्गज क्रिकेटर और फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
आईपीएल के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंद में 8 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. IPL के इस सीजन में यशस्वी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन में बाए हांथ के इस बल्लेबाज ने अबतक खेले गए 13 मैचों में 47.92 के औसत और 166.18 के स्ट्राइक रेट से 575 रन स्कोर किए हैं. 13 मैचों की पारियों में यशस्वी ने 74 चौके और 26 छक्के जड़े हैं. इसके साथ ही यशस्वी ऑरेंज कैप की रेस में अभी तीसरे स्थान पर हैं. पूर्व इंडियन ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी के खेल को देखर उनके भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि यशस्वी फ्यूचर में भारत के एक बड़े स्टार खिलाड़ी होंगे.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यशस्वी जायसवाल भविष्य के स्टार हैं. उन्होंने 50 रन को 100 रन में बदलने की कला भी विराट कोहली से ही सीखी है. 13 गेंद में 50 रन स्कोर करने के बाद कई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाते हैं. लेकिन यशस्वी अपनी पारी बढ़ाने का प्रयास करते हैं. उनमें बड़ी पारियां खेलने की क्षमता है. भारतीय क्रिकेट में यशस्वी को सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मे से एक माना जाता है. भारत के युवा और गतिशील बल्लेबाज यशस्वी एक बार फिर सभी की निगाहों में छा गए हैं.
(आईएएनएस)