नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने अपनी कड़ी मेहनत से हैदराबाद में एक नया घर खरीदा है. अपने इस नए घर में उन्होंने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस सहित आरसीबी के सभी साथियों को आमंत्रित किया है. इसका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. सिराज बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना भी किया है. उनके पिता एक ऑटो चलाकर अपने घर का खर्च उठाते थे. ऐसे में सिराज के पास सुविधाएं न होते हुए भी वह अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट करियर में आगे बढ़े.
मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया था कि जब वह क्रिकेट के लिए प्रैक्टि्स करते थे. उस समय उनके घर के हालात सामन्य नहीं थे. यहां तक घर की स्थिति ऐसी थी कि उनके पास प्रैक्टि्स के लिए जूते अच्छे शूज तक नहीं होते थे. लेकिन अब सिराज अपने करियर में आगे बढ़ चुके हैं और उनके पास जैसे ही रूपये आए तो उन्होंने नया घर खरीदा. सिराज ने अपने इस नए घर को दिखाने के लिए विराट कोहली सहित टीम के सभी खिलाड़ियों को बुलाया. सिराज के घर पहुंचकर विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस सहित सभी साथियों ने उन्हें नए घर के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोहली और टीम के सभी खिलाड़ी सिराज से हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
![Virat Kohli with Mohammad Siraj family](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18515930_img1.jpg)
-
Virat Kohli & RCB players visited the new home of Siraj.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This is so beautiful.pic.twitter.com/j70KhRGLxM
">Virat Kohli & RCB players visited the new home of Siraj.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023
This is so beautiful.pic.twitter.com/j70KhRGLxMVirat Kohli & RCB players visited the new home of Siraj.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023
This is so beautiful.pic.twitter.com/j70KhRGLxM
मोहम्मद सिराज के घर पहुंचे आरसीबी के सभी खिलाड़ियों की तस्वीरों को आरीसीबी ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. इस पोस्ट की पहली फोटो में विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी सिराज के घर में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में विराट कोहली सिराज की फैमिली संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सिराज के परिवार के साथ फोटो खिचवाईं.
![RCB captain Faf Duplessis arrives at Mohammad Siraj new home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18515930_img.jpg)
-
Hyderabadi Biryani time! 🥳
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The boys took a pitstop at Miyan's beautiful new house last night! 🏡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/kEjtB1pQid
">Hyderabadi Biryani time! 🥳
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 16, 2023
The boys took a pitstop at Miyan's beautiful new house last night! 🏡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/kEjtB1pQidHyderabadi Biryani time! 🥳
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 16, 2023
The boys took a pitstop at Miyan's beautiful new house last night! 🏡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/kEjtB1pQid
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज बॉन्डिग
मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के बीच की बॉन्डिग काफी अच्छी है. सिराज ने अपने नए घर में जहां कोहली संग सभी आरसीबी साथियों को आमंत्रित किया है. सिराज के घर से खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं. लेकिन एक तस्वीर लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है. इस फोटो को लोग शेयर भी कर रहे हैं. सिराज के घर की दीवार पर लगी एक फोटो ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. इस फोटो फ्रेम में सिराज और कोहली दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Mohammed Siraj framed a photo of himself with Virat Kohli on the wall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18515930_img2.jpg)
मोहम्मद सिराज आईपीएल करियर
आईपीएल करियर में मोहम्मद सिराज ने अबतक 77 मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 30.37 के एवरेज से 75 विकेट चटकाए हैं. IPL ऑक्शन 2023 में RCB फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ रुपये में मोहम्मद सिराज को साइन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार सिराज ने अबतक IPL से करीब 27 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके अलावा सिराज को BCCI की ओर से एनुअल कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर सेलरी और विज्ञापनों से भी कमाई होती है.
पढ़ें- लखनऊ में अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, ट्विटर पर शेयर की जानकारी