अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर कहा है कि टीम प्रबंधन को उन पर विश्वास था. दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ (82) की मैच जिताऊ पारी के दम पर गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात को विकेट से हरा दिया.
पंत ने मैच के बाद कहा, "पृथ्वी शॉ के टैलेंट को सब जानते हैं, लेकिन उन पर कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है. दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने उन्हें विश्वास दिया है."
-
𝕿𝖍𝖊 𝕲𝖗𝖊𝖆𝖙𝖊𝖘𝖙 𝕾𝖍𝖆𝖜, 𝖒𝖆𝖓 💙
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks😷) (@DelhiCapitals) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
8️⃣2️⃣ of the best 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvKKR pic.twitter.com/QpQJdWTzy9
">𝕿𝖍𝖊 𝕲𝖗𝖊𝖆𝖙𝖊𝖘𝖙 𝕾𝖍𝖆𝖜, 𝖒𝖆𝖓 💙
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks😷) (@DelhiCapitals) April 29, 2021
8️⃣2️⃣ of the best 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvKKR pic.twitter.com/QpQJdWTzy9𝕿𝖍𝖊 𝕲𝖗𝖊𝖆𝖙𝖊𝖘𝖙 𝕾𝖍𝖆𝖜, 𝖒𝖆𝖓 💙
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks😷) (@DelhiCapitals) April 29, 2021
8️⃣2️⃣ of the best 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvKKR pic.twitter.com/QpQJdWTzy9
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को छह विकेट पर 154 रन पर रोक दिया और फिर 21 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंत ने आगे कहा, "आवेश खान को उनका काम पता है. ललित यादव अच्छा बल्लेबाज भी है लेकिन उसे अभी सिर्फ गेंदबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने अच्छा किया है. मुझे कप्तानी में मजा आ रहा है."
हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी बहुत अच्छी रही: महेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 10-10 अंक ही है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर है और बेंगलोर तीसरे नंबर पर है.