नई दिल्ली : स्टेज लीग अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. इसके साथ ही टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ और रोमांचक होती जा रही है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ रही लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. LSG के चोटिल तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाकी बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्हें अभी रिकवर होने में समय लगेगा. इसके चलते जयदेव उनादकट को लखनऊ टीम से बाहर किया गया है. इस खिलाड़ी का टीम में न होना लखनऊ को खल सकता है.
जयदेव उनादकट को अपनी इंजरी से रिकवर होने के लिए रेस्ट दिया गया है. लेकिन अब उनकी जगह सूर्यांश शेडगे को लखनऊ सुपर जाएंट्स में शामिल किया गया है. इस बात का खुलासा गुरुवार को एक विज्ञप्ति में हुआ. इस रिपोट्स के अनुसार LSG ने गुरुवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शेष मैचों के लिए चोटिल जयदेव उनादकट की जगह सूर्यांश शेडगे को टीम में जगह दी है. लखनऊ अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार 20 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलेगी.
-
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Suryansh Shedge replaces injured Jaydev Unadkat at @LucknowIPL. #TATAIPL
Details 🔽 https://t.co/5Bxsx0Yot7
">🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
Suryansh Shedge replaces injured Jaydev Unadkat at @LucknowIPL. #TATAIPL
Details 🔽 https://t.co/5Bxsx0Yot7🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
Suryansh Shedge replaces injured Jaydev Unadkat at @LucknowIPL. #TATAIPL
Details 🔽 https://t.co/5Bxsx0Yot7
20 लाख रुपये में LSG से जुड़े सूर्यांश
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट जो अगले महीने लंदन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्हें प्रशिक्षण के दौरान कंधे में चोट लग गई. उनादकट नेट्स में गेंदबाजी करते हुए बाएं हिस्से की रस्सी से टकराकर गिर गए थे. इसके बाद उनका बायां कंधा चोटिल हो गया था. एक विशेषज्ञ से परामर्श मांगा गया और बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कुछ समय बिताया. अपने कंधे के लिए स्ट्रेंथ और रिहैब सेशन लिया. लेकिन उन्हें आईपीएल के शेष मुकाबलों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा. इससे पहले एलएसजी ने पूरे आईपीएल 2023 सीजन के लिए अपने नियमित कप्तान केएल राहुल को खो दिया था. जब वह लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान गिरकर चोटिल हुए थे.
पढ़ें- Sachin Tendulkar : समर वेकेशन में ऐसे एंजॉय कर रहे मास्टर ब्लास्टर, कूल लुक में शेयर की फोटो
(आईएएनएस)