मुंबई: आईपीएल 2022 के 25वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम आमने-सामने हैं. प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से समझें तो मैदान में दूसरे नंबर और आठवें स्थान की टीम के बीच मुकाबला हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बता दें कि केन विलियमसन की हैदराबाद बैक-टू-बैक दो मैच जीतकर लय में लौटती हुई नजर आ रही है. उनके पास आज जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में हैदराबाद को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में सफल वापसी की.
वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की बात की जाए तो वो इस सीजन की सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने पांच में से तीन मैच जीते हैं. पिछले मैच में इस टीम को दिल्ली के सामने हार झेलनी पड़ी थी. कोलकाता इस हार के उभरते हुए वापसी करना चाहेगी.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां हाल ही में आईपीएल के दौरान 200 रन के स्कोर को चेज होते हुए भी देखा गया है. आज भी फैन्स कुछ इसी तर्ज पर रनों की बरसात होने का इंतजार कर रहे हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने हैदराबाद के खिलाफ अभी तक 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि एसआरएच ने केकेआर के खिलाफ 7 मैचों में बाजी मारी है. हैदराबाद को वॉशिंगटन सुंदर के बगैर इस मुकाबले में उतरना होगा, जिन्हें पिछले मुकाबले में चोट की वजह से बाहर होना पड़ा है. हालांकि, उनकी चोट को ठीक होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नारायण, उमेश यादव, अमन हकीम खान और वरुण चक्रवर्ती.