नई दिल्ली: आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने लीग के मौजूदा 14वें सीजन के बाकी मैचों के लिए इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी को टीम में शामिल किया है. दाएं हाथ के कोएट्जी ने अब तक आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.33 की औसत से नौ विकेट लिए हैं. उन्होंने अंडर-19 विश्व कप के दो संस्करणों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.
20 वर्षीय ने छह प्रथम श्रेणी मैचों में छह लिस्ट ए गेम्स (घरेलू एक दिवसीय) में 10 विकेट और 24 विकेट लिए हैं.
-
Young. Quick. Royal. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Welcome to the #RoyalsFamily, Gerald Coetzee. 💥 #HallaBol pic.twitter.com/QRqc9KvTOv
">Young. Quick. Royal. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2021
Welcome to the #RoyalsFamily, Gerald Coetzee. 💥 #HallaBol pic.twitter.com/QRqc9KvTOvYoung. Quick. Royal. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2021
Welcome to the #RoyalsFamily, Gerald Coetzee. 💥 #HallaBol pic.twitter.com/QRqc9KvTOv
राजस्थान के पास अब अपनी टीम में केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी बचे हैं. इनमें क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, मुस्ताफिजुर रहमान और जोस बटलर है.
लिविंगस्टोन बायो बबल थकान का हवाला देकर इंग्लैंड लौट चुके हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई भी स्वदेश लौट गए हैं जबकि बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.
IPL-14 : नए कप्तान विलियम्सन की अगुवाई में राजस्थान से भिड़ेगी हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 28 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है.
राजस्थान तालिका में सातवें नंबर पर है और अगर वह रविवार को हैदराबाद से हारती है तो तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर पहुंच जाएगी.