नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया. रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल में खूब चलता है और वो आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने 236 मैचों की 231 पारियों में 29.86 के औसत से 6063 रन बनाए हैं. रोहित एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिनसे बॉलर थर्र-थर्र कांपते हैं. हालांकि बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मैदान पर खेले गए मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हुए रोहित शर्मा के नाम आईपीएल का एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
![रोहित शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18419576_r.jpg)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के कप्तान और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का शर्मानाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए और वो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित आईपीएल में अब तक 15 बार डक पर आउट हुए हैं. हालांकि उनसे पहले दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह और सुनील नारायण भी 15 बार डक पर आउट हो चुके हैं. रोहित इस शर्मनाक रिकॉर्ड के क्लब में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इनके अलावा अंबाती रायडू भी आईपीएल में 14 बार डक पर आउट हुए हैं.
![रोहित शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18419576_ab.jpg)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा के नाम एक ओर सबसे ज्यादा (15 बार) आईपीएल में शून्य के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं दूसरी ओर हिटमैन के नाम एक खास कीर्तिमान भी दर्ज है. रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा (19 बार) प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. हालांकि साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा 25 बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. क्रीस गेल भी 22 बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.