चेन्नई: जीत के साथ आगाज करने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इरादा इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस लय को कायम रखने का होगा.
आरसीबी ने पांच बार की गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी.
पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी की बल्लेबाजी प्रतिभाशाली देवदत्त पडिकल की वापसी से और मजबूत होगी. पडिकल कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है. वह 22 मार्च को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और पृथकवास पर थे.
-
Our past against RCB looks 🔝
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Time to keep at it 💪🏻#SRHvRCB #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/I9CH3sKRV5
">Our past against RCB looks 🔝
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2021
Time to keep at it 💪🏻#SRHvRCB #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/I9CH3sKRV5Our past against RCB looks 🔝
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2021
Time to keep at it 💪🏻#SRHvRCB #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/I9CH3sKRV5
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से हराया
पडिकल बुधवार को नहीं भी खेल पाते हैं तो आरसीबी के लिए कोहली और वाशिंगटन सुंदर पारी की शुरूआत करेंगे.
आरसीबी आने वाले मैचों में मोहम्मद अजहरूद्दीन और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को उतार सकती है.
आरसीबी के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार एबी डिविलियर्स और कोहली पर होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे. पहले मैच में वह सहज दिखे और कप्तान कोहली समेत टीम प्रबंधन का उन्हें समर्थन हासिल है.
कर्नाटक के 20 वर्ष के खब्बू बल्लेबाज पडिकल ने पिछले सत्र में 15 मैचों में टीम के लिए सर्वाधिक 473 रन बनाए थे. अपने पहले ही सत्र में उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े थे. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह मैचों में 218 और विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 737 रन बनाए.
पहले मैच में नाकाम रहने के बाद रजत पाटीदार और सुंदर सनराइजर्स के खिलाफ योगदान देना चाहेंगे.
मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी के सभी गेंदबाज किफायती साबित हुए. हर्षल पटेल ने 27 रन देकर पांच विकेट लिए और वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.
दूसरी ओर सनराइजर्स के दोनों सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और वॉर्नर केकेआर के खिलाफ नाकाम रहे. वे लय में लौटने की कोशिश करेंगे.
सनराइजर्स वॉर्नर के साथ पारी की शुरूआत के लिए जॉनी बेयरस्टो को भी उतार सकते हैं. बेयरस्टो ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया जबकि मनीष पांडे ने 44 गेंद में 61 रन का योगदान दिया.
केन विलियमसन का इस मैच में भी खेलना संभव नहीं है क्योंकि कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा.
भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ काफी रन दिए लेकिन वह ज्यादा समय खराब फॉर्म में रहने वाले गेंदबाजों में से नहीं हैं.
वैसे आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान हैदराबाद ने 10 और आरसीबी ने 7 में बाजी मारी है.
-
When you realise tomorrow is matchday🤟✊#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/UWn1Asakh6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When you realise tomorrow is matchday🤟✊#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/UWn1Asakh6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 13, 2021When you realise tomorrow is matchday🤟✊#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/UWn1Asakh6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 13, 2021
जल्द ट्रेनिंग शुरू करेंगे जोफ्रा आर्चर, IPL के दूसरे हाफ में हो सकती है वापसी!
मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, फिन एलेन, एबी डिविलियर्स, पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, काइल जैमीसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई , के एस भरत.
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज़ नदीम और मुजीब उर रहमान.