ETV Bharat / sports

क्या RCB में चहल की जगह पर मंडरा रहा है खतरा? कोच कैटिच ने कही ये बात - Yuzvendra Chahal

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे चहल पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में नीचे खिसक गए. उन्हें आईपीएल के इस सत्र में भी अभी तक सात मैचों में 8.26 की इकॉनामी रेट से चार ही विकेट मिले हैं.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal
author img

By

Published : May 1, 2021, 12:55 PM IST

अहमदाबाद: केंद्रीय अनुबंध में निचले दर्जे में खिसके और राष्ट्रीय टीम में अंतिम एकादश में स्थायी जगह पाने से वंचित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का बचाव करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच साइमन कैटिच ने कहा कि टीम में उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है.

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे चहल पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में नीचे खिसक गए. उन्हें आईपीएल के इस सत्र में भी अभी तक सात मैचों में 8.26 की इकॉनामी रेट से चार ही विकेट मिले हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कैटिच ने कहा, "हम यह नहीं कहेंगे कि उसकी जगह सुरक्षित नहीं है."

चहल ने चार ओवर में 34 रन दिए जबकि पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर दो विकेट लिए और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

कैटिच ने कहा, "उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. विकेट धीमा हो रहा था और उन्होंने इसे बखूबी भांपा. युजवेंद्र ने अच्छी पासी की लेकिन पहले ओवर में महंगे साबित होने के बाद वापसी करना उतना आसान नहीं होता."

आर अश्विन की फैमिली के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित, पत्नी प्रीति ने दी जानकारी

उन्होंने उम्मीद जताई कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगले मैच में हालात बदलेंगे.

उन्होंने कहा, "हमारे लिये यह दिन निराशाजनक था लेकिन अच्छी बात यह है कि हम वापसी कर रहे हैं. अगले मैच में केकेआर के खिलाफ हम वापसी करेंगे.''

अहमदाबाद: केंद्रीय अनुबंध में निचले दर्जे में खिसके और राष्ट्रीय टीम में अंतिम एकादश में स्थायी जगह पाने से वंचित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का बचाव करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच साइमन कैटिच ने कहा कि टीम में उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है.

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे चहल पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में नीचे खिसक गए. उन्हें आईपीएल के इस सत्र में भी अभी तक सात मैचों में 8.26 की इकॉनामी रेट से चार ही विकेट मिले हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कैटिच ने कहा, "हम यह नहीं कहेंगे कि उसकी जगह सुरक्षित नहीं है."

चहल ने चार ओवर में 34 रन दिए जबकि पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर दो विकेट लिए और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

कैटिच ने कहा, "उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. विकेट धीमा हो रहा था और उन्होंने इसे बखूबी भांपा. युजवेंद्र ने अच्छी पासी की लेकिन पहले ओवर में महंगे साबित होने के बाद वापसी करना उतना आसान नहीं होता."

आर अश्विन की फैमिली के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित, पत्नी प्रीति ने दी जानकारी

उन्होंने उम्मीद जताई कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगले मैच में हालात बदलेंगे.

उन्होंने कहा, "हमारे लिये यह दिन निराशाजनक था लेकिन अच्छी बात यह है कि हम वापसी कर रहे हैं. अगले मैच में केकेआर के खिलाफ हम वापसी करेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.