हैदराबाद: जैसे-जैसे आईपीएल का आगामी सत्र पास आ रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर फैन्स और सभी टीमों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बात अगर राजस्थान रॉयल्स की करें तो वो आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों को मनोरंजित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
हाल ही में, उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और फैन्स से ये सवाल पूछा कि 2025 में दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कौन होगा?
राजस्थान रॉयल्स के इस सवाल पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना रिएक्शन देने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जडेजा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना ही नाम लिख डाला. रवींद्र जडेजा के इस कमेंट के बाद राजस्थान राजस्थान के एडमिन ने उनके कमेंट को पिन कर दिया और कहा कि 'चर्चा यहीं खत्म होती है.'
बता दें कि, रवींद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर का आगाज राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ही किया था. उन्होंने टीम के लिए साल 2008 से 2010 के बीच कुल 27 मैच खेले और 116.53 के स्ट्राइक रेट के साथ 430 रन बनाने में सफल हुए. उन्होंने टीम के लिए छह विकेट भी चटकाए.
बाबर और कोहली की तुलना को लेकर अब्दुल रज्जाक ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा...
मौजूदा समय में जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी अंगूठे की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और फिलहाल एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं.