चेन्नई : राजस्थान रॉयल्स के वेटरन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस के 25 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. एक बयान के अनुसार अश्विन को आचार संहिता की धारा 2.7 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इस मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्य होता है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने कहा कि वह चेन्नई के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 12वें ओवर में मैदानी अम्पायर के ओस के कारण गेंद को बदलने के फैसले से हैरान रह गए, जबकि उनकी टीम ने ऐसा कोई आग्रह नहीं किया था. ऐसे में मनमाने तरीके से अंपायर गेंद कैसे बदल सकते हैं.
-
What it means. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/I3Xjbzzf5l
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What it means. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/I3Xjbzzf5l
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023What it means. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/I3Xjbzzf5l
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2023
आपकों बता दें कि आर. अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अंपायरों के फैसले पर सवाल उठाया था और कहा था कि वह इस तरह के फैसले से काफी हैरान हैं. अंपायरों ने ओस के कारण बिना खिलाड़ियों की सहमति से खुद ही गेंद को बदलने का फैसला कर लिया. आर. अश्विन ने आगे कहा कि आईपीएल में इस तरह के फैसलों ने उनको थोड़ा सा परेशान किया है. आखिर अंपायर अपने मन से गेंद क्यों बदल दे रहे हैं. जब उन्होंने इस बारे में अंपायर से पूछा था तो वह बोले कि वे इसे बदलने का अधिकार रखते हैं और बदल सकते हैं.
-IANS के इनपुट के साथ
इसे भी देखें.. Ashwin on IPL Umpires : अश्विन ने अंपायरों के मनमाने फैसले पर जतायी नाराजगी, गेंद बदलने में खिलाड़ियों की सहमति जरूरी