ETV Bharat / sports

CSK vs GT : क्वालीफायर 1 से पहले वीरेंद्र सहवाग का दावा, गुजरात टाइटंस के लिए ट्रंप कार्ड होंगे राशिद खान - Rashid Khan

Qualifier One Match IPL 2023 : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले ही वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने राशिद खान को गुजरात टाइटंस का ट्रंप कार्ड बताया है.

CSK vs GT
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
author img

By

Published : May 23, 2023, 2:03 PM IST

Updated : May 23, 2023, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले क्वालीफायर वन मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इन दोनों टीमों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में हॉर्न बजाए थे, जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 विकेट से जीती थी. गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स मोहम्मद शमी और राशिद खान की अगुवाई वाली अपनी मजबूत गेंदबाजी इकाई पर निर्भर होगी. मोहम्मद शमी और राशिद खान दोनों खिलाड़ी IPL 2023 में अबतक 24 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं.

चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को मजबूत शुरुआत देने के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की अपनी सफल सलामी जोड़ी की तलाश होगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि गुजरात टाइटन्स स्पिन के अनुकूल चेपॉक ट्रैक पर अपने स्टार स्पिनर राशिद खान पर बहुत अधिक निर्भर रहेगी, जो अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी को डिफेंडिंग चैंपियन के लिए ट्रंप कार्ड मानते हैं.

Rashid Khan and Mohammed Shami
राशिद खान और मोहम्मद शमी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने कहा कि राशिद खान गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड हैं. अगर उन्हें विकेट चाहिए तो वे ले आते हैं और फिर जिस तरह से हार्दिक ने राशिद का इस्तेमाल किया है वह काबिले तारीफ है. राशिद को साझेदारी तोड़ना पसंद है और अब वह इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. सीएसके और गुजरात दोनों अपने दृष्टिकोण में समान रहे हैं और यह चेपॉक में एक समान रूप से तैयार प्रतियोगिता होगी, जब ये दोनों दिग्गज सीजन के पहले प्लेऑफ मैच में टकराएंगे. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दोनों टीमों के बीच समानता पर प्रकाश डालते हुए दावा किया कि दोनों सामरिक रूप से समान टीमें हैं और इससे उनके बीच मुकाबला दिलचस्प होगा.

पढ़ें- CSK vs GT Qualifier 1 : मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, जीतने पर मिलेगा सीधे फाइनल का टिकट

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले क्वालीफायर वन मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इन दोनों टीमों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में हॉर्न बजाए थे, जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 विकेट से जीती थी. गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स मोहम्मद शमी और राशिद खान की अगुवाई वाली अपनी मजबूत गेंदबाजी इकाई पर निर्भर होगी. मोहम्मद शमी और राशिद खान दोनों खिलाड़ी IPL 2023 में अबतक 24 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं.

चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को मजबूत शुरुआत देने के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की अपनी सफल सलामी जोड़ी की तलाश होगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि गुजरात टाइटन्स स्पिन के अनुकूल चेपॉक ट्रैक पर अपने स्टार स्पिनर राशिद खान पर बहुत अधिक निर्भर रहेगी, जो अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी को डिफेंडिंग चैंपियन के लिए ट्रंप कार्ड मानते हैं.

Rashid Khan and Mohammed Shami
राशिद खान और मोहम्मद शमी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने कहा कि राशिद खान गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड हैं. अगर उन्हें विकेट चाहिए तो वे ले आते हैं और फिर जिस तरह से हार्दिक ने राशिद का इस्तेमाल किया है वह काबिले तारीफ है. राशिद को साझेदारी तोड़ना पसंद है और अब वह इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. सीएसके और गुजरात दोनों अपने दृष्टिकोण में समान रहे हैं और यह चेपॉक में एक समान रूप से तैयार प्रतियोगिता होगी, जब ये दोनों दिग्गज सीजन के पहले प्लेऑफ मैच में टकराएंगे. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दोनों टीमों के बीच समानता पर प्रकाश डालते हुए दावा किया कि दोनों सामरिक रूप से समान टीमें हैं और इससे उनके बीच मुकाबला दिलचस्प होगा.

पढ़ें- CSK vs GT Qualifier 1 : मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, जीतने पर मिलेगा सीधे फाइनल का टिकट

(आईएएनएस)

Last Updated : May 23, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.