जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बैटिंग और बॉलिंग के दिग्गज खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. नए खिलाड़ी इस अनुभव का इस्तेमाल अपने करियर को आगे बढ़ाने में भी कर सकते हैं. आईपीएल में खेलने वाली हर टीम ने अपने साथ बेहतरीन बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच रखे हैं, जो नियमित तौर पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान अलग अलग तरीके के टिप्स दिया करते हैं. जिससे खिलाड़ी अपनी कमियों को दूर करने के साथ-साथ अच्छी स्किल्स सीख सकता है.
-
Sandyyyyyy 🔥🔥 pic.twitter.com/9vTl9zLAqZ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sandyyyyyy 🔥🔥 pic.twitter.com/9vTl9zLAqZ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2023Sandyyyyyy 🔥🔥 pic.twitter.com/9vTl9zLAqZ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2023
कुछ ऐसा ही काम राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा कर रहे हैं. वह अपनी टीम के साथ जुड़े हुए सभी तेज गेंदबाजों को नियमित तौर पर बॉलिंग के बेहतरीन तरीके बताया करते हैं. गेंदबाजी की तरीके के साथ-साथ गेंदबाजी की लेंथ और बॉलिंग रन-अप पर विशेष ध्यान देते हैं, ताकि गेंदबाज उसी जगह पर अपनी गेंद फेंक सके, जहां पर वह गेंद फेंकना चाहता है.
-
📝Take notes. You’re now at the Malinga school of fast bowling. 🔥 pic.twitter.com/sJuzwrZRDn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">📝Take notes. You’re now at the Malinga school of fast bowling. 🔥 pic.twitter.com/sJuzwrZRDn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 26, 2023📝Take notes. You’re now at the Malinga school of fast bowling. 🔥 pic.twitter.com/sJuzwrZRDn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 26, 2023
आप देख सकते हैं कि अपनी टीम के गेंदबाजों को किस तरह से बेहतरीन गेंद फेंकने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और गेंदबाज को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी गेंद सही जगह पड़ी या नहीं पड़ी.
आपको बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में लसिथ मलिंगा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 122 आईपीएल मैचों में कुल 471 ओवरों की गेंदबाजी की थी और 170 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा एक बार दिखाने के साथ-साथ छह पारियों में 4 से अधिक विकेट झटक चुके हैं.
इसे भी पढ़ें... MI vs CSK : चेन्नई के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने डेथ ओवर्स में बॉलिंग के दिए टिप्स