ETV Bharat / sports

IPL 2021: रहाणे, इशांत और उमेश ने शुरू की आईपीएल की तैयारियां, खूब बहाया पसीना - आईपीएल 14

खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.

delhi capitals
delhi capitals
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:20 AM IST

मुंबई: अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और उमेश यादव सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्यों ने 9 अप्रैल से शुरू होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले मंगलवार को अपने पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया.

दिल्ली की फ्रैंचाइजी द्वारा ट्विटर पर अपलोड की गई फोटों के अनुसार खिलाड़ियों ने यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में बल्लेबाजी और गेंदबाजी सत्र के साथ साथ शारीरिक अभ्यास भी किया.

विराट कोहली की शिकायत के बाद शेड्यूलिंग पर विचार कर सकता है BCCI

भारतीय स्टार ऋषभ पंत, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित टीम के सदस्य सोमवार को यहां अपने टीम होटल में इकट्ठे हुए थे. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और टॉम करन के अलावा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भी शामिल थे.

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

पंत इस साल शानदार फॉर्म में हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाए थे. पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले. इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं.

अश्विन और अक्षर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे. यह चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान लगी थी.

दूसरे टी20 में डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार बदला बांग्लादेश का लक्ष्य

खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. आईपीएल का 14वां चरण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी.

मुंबई: अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और उमेश यादव सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्यों ने 9 अप्रैल से शुरू होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग से पहले मंगलवार को अपने पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया.

दिल्ली की फ्रैंचाइजी द्वारा ट्विटर पर अपलोड की गई फोटों के अनुसार खिलाड़ियों ने यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में बल्लेबाजी और गेंदबाजी सत्र के साथ साथ शारीरिक अभ्यास भी किया.

विराट कोहली की शिकायत के बाद शेड्यूलिंग पर विचार कर सकता है BCCI

भारतीय स्टार ऋषभ पंत, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित टीम के सदस्य सोमवार को यहां अपने टीम होटल में इकट्ठे हुए थे. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और टॉम करन के अलावा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भी शामिल थे.

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

पंत इस साल शानदार फॉर्म में हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाए थे. पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले. इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं.

अश्विन और अक्षर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे. यह चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान लगी थी.

दूसरे टी20 में डकवर्थ लुइस नियम से तीन बार बदला बांग्लादेश का लक्ष्य

खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. आईपीएल का 14वां चरण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.