ETV Bharat / sports

IPL 2022: पंजाब ने राजस्थान को 190 रनों का दिया लक्ष्य, बेयरस्टो ने लगाया अर्धशतक - ipl today Match

आईपीएल 2022 में शनिवार को डबल हेडर खेला जा रहा है. दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पंजाब की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंद में 56 रन की पारी खेली. वहीं, राजस्थान को जीत के लिए 190 रन बनाने होंगे.

IPL 2022  PBKS vs RR Live Updates  Punjab Kings vs Rajasthan Royals  पंजाब किंग्स  राजस्थान रॉयल्स  खेल समाचार  आईपीएल 2022  आईपीएल मैच रिपोर्ट  आईपीएल मैच स्कोर  ipl today Match  ipl Score
IPL 2022, PBKS vs RR Updates
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:23 PM IST

Updated : May 7, 2022, 5:34 PM IST

मुंबई: जॉनी बेयरस्टो (56) की शानदार पारी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 190 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए.

राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीने विकेट झटके. वहीं, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 48 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (12) अश्विन की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद, जॉनी बेयरस्टो और भानुका राजपक्षे ने मिलकर 10 ओवरों में टीम के स्कोर को 80 से ऊपर पहुंचा दिया. लेकिन 10.2 ओवर में चहल की गेंद पर राजपक्षे (27) बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

चौथे नंबर पर आए कप्तान मयंक अग्रवाल ने बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, बेयरस्टो ने तेज गति से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. लेकिन 15वें ओवर में चहल ने दो विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी, क्योंकि उन्होंने कप्तान मंयक (15) और बेयरस्टो (आठ चौके और एक छक्के की मदद से 40 गेंदों में 56 रन बनाकर) को पवेलियन भेज दिया.

राजस्थान ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर 122 रन बनाए. जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे 18 ओवरों के बाद टीम ने चार विकेट गंवाकर 158 रन जोड़े. 19वें ओवर में कृष्णा की गेंद पर लिविंगस्टोन दो छक्के और एक चौका मारकर 14 गेंदों में 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए. 20वें ओवर में कुलदीप सेन की गेंदों पर 16 रन बटोरे, जिससे पंजाब ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए. जितेश (38) और ऋषि धवन (5) नाबाद वापस लौटे. अब राजस्थान को जीतने के लिए 120 गेंदों में 190 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, PBKS vs RR: पंजाब ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

मुंबई: जॉनी बेयरस्टो (56) की शानदार पारी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 190 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए.

राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीने विकेट झटके. वहीं, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 48 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (12) अश्विन की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद, जॉनी बेयरस्टो और भानुका राजपक्षे ने मिलकर 10 ओवरों में टीम के स्कोर को 80 से ऊपर पहुंचा दिया. लेकिन 10.2 ओवर में चहल की गेंद पर राजपक्षे (27) बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

चौथे नंबर पर आए कप्तान मयंक अग्रवाल ने बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, बेयरस्टो ने तेज गति से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. लेकिन 15वें ओवर में चहल ने दो विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी, क्योंकि उन्होंने कप्तान मंयक (15) और बेयरस्टो (आठ चौके और एक छक्के की मदद से 40 गेंदों में 56 रन बनाकर) को पवेलियन भेज दिया.

राजस्थान ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर 122 रन बनाए. जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे 18 ओवरों के बाद टीम ने चार विकेट गंवाकर 158 रन जोड़े. 19वें ओवर में कृष्णा की गेंद पर लिविंगस्टोन दो छक्के और एक चौका मारकर 14 गेंदों में 22 रन बनाकर बोल्ड हो गए. 20वें ओवर में कुलदीप सेन की गेंदों पर 16 रन बटोरे, जिससे पंजाब ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए. जितेश (38) और ऋषि धवन (5) नाबाद वापस लौटे. अब राजस्थान को जीतने के लिए 120 गेंदों में 190 रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, PBKS vs RR: पंजाब ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Last Updated : May 7, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.