ETV Bharat / sports

देसी कप्तान व विदेशी खिलाड़ियों के दम पर IPL चैंपियन बनने का सपना देख रही Punjab Kings

पंजाब किंग्स की टीम ने खूब प्रयोग किए हैं, लेकिन केवल एक बार उपविजेता बनने तक पहुंच पायी. अन्यथा वह निचले पायदान वाली टीमों में ही अपना सफर खत्म किया है. अबकी बार एक और नया प्रयोग क्या रंग लाएगा..यह देखने वाली बात होगी...

Punjab Kings Players
पंजाब किंग्स के कप्तान व खिलाड़ी
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:16 PM IST

मोहाली : आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मोहाली में होने जा रहा है. अपने होम ग्राउंड में खेलने के लिए उतरने वाली पंजाब किंग्स नए खिलाड़ियों के साथ कोलकाता की टीम को टक्कर देने की कोशिश करेगी. नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह आईपीएल में एक बेहतरीन शुरुआत कर सकें और 2014 में उपविजेता बनने वाली टीम की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के जीतने वाली टीमों में शामिल हो सके.

केएल राहुल, क्रिस गेल, शॉन मार्श, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों से पल्ला झाड़ कर अब टीम प्रबंधन ने टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी है, जिसमें सैम कुरेन और लियम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम को अर्शदीप सिंह जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी के अनुभव का भी लाभ मिलेगा. पंजाब की टीम में शिखर धवन और अर्शदीप सिंह के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दे रहा हो या उसने बहुत शानदार प्रदर्शन किया हो.

ये हैं विदेशी दिग्गज
पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू खिलाड़ियों से अधिक विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, जिसमें सैम कुरेन, लियम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, मैथ्यू शार्ट, सिकंदर रजा, कसीगो रबाडा, भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बड़ी पहचान बनायी है.

Punjab Kings batting Records
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

अधिक रन बनाने वाले सारे खिलाड़ी बाहर
आपको बता दें कि पंजाब की टीम में टीम के लिए आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले या अधिक मैच खेलने वाले पहले 15 खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं रखा है. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी या तो आईपीएल से किनारा कर चुके हैं या किसी और टीम में चले गए हैं. इसीलिए किंग्स पंजाब किंग्स के मालिकों को टीम की कमान शिखर धवन को सौंप दी है.

अर्शदीप सिंह से उम्मीदें
अगर टीम में शामिल गेंदबाजों को भी देखा जाए तो पता चलता है कि आईपीएल में पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले और सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले चोटी के 10 गेंदबाजों में से केवल एक खिलाड़ी को टीम के साथ बरकार रखा है. बाकी खिलाड़ी या तो किसी और टीम में चले गए हैं या तो आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है. गेंदबाजों के लिस्ट में अर्शदीप सिंह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जो टीम के साथ 2019 में जुड़े थे और अब तक खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने 37 मैचों में कुल 40 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है.

Punjab Kings Bowling Records
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के लिए अब तक केवल 3 गेंदबाजों ने पांच विकेट हासिल किए हैं. इनमें अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं. इसके पहले केवल 5 मैच खेलने वाले एडी मैस्करेनहास ने 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे और यह कारनामा एएस राजपूत ने भी एक बार कर दिखाया है. राजपूत ने पंजाब के लिए कुल 12 मैच खेले थे और 14 रन देकर पंजाब किंग्स के लिए 5 विकेट हासिल किए थे.

इसे भी देखें..IPL Records : क्या KKR धो पाएगा अपने ऊपर लगा ये 'दाग', किससे है उम्मीद..!

पिछले 4 आईपीएल संस्करणों में टीम छठें में स्थान से ऊपर नहीं जा सकी है. अबकी बार उसे अंतिम चार में पहुंचने के साथ-साथ फाइनल खेलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके लिए गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा.

टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पाल ने नवोदित खिलाड़ियों को शिखर धवन की कप्तानी में एकत्रित करके एक बड़ा दांव खेला है और इस टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभव वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या अधिक है.

इसे भी देखें.. IPL Records : शतक के इन आंकड़ों में सबसे आगे हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज

मोहाली : आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मोहाली में होने जा रहा है. अपने होम ग्राउंड में खेलने के लिए उतरने वाली पंजाब किंग्स नए खिलाड़ियों के साथ कोलकाता की टीम को टक्कर देने की कोशिश करेगी. नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह आईपीएल में एक बेहतरीन शुरुआत कर सकें और 2014 में उपविजेता बनने वाली टीम की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के जीतने वाली टीमों में शामिल हो सके.

केएल राहुल, क्रिस गेल, शॉन मार्श, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों से पल्ला झाड़ कर अब टीम प्रबंधन ने टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी है, जिसमें सैम कुरेन और लियम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम को अर्शदीप सिंह जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी के अनुभव का भी लाभ मिलेगा. पंजाब की टीम में शिखर धवन और अर्शदीप सिंह के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दे रहा हो या उसने बहुत शानदार प्रदर्शन किया हो.

ये हैं विदेशी दिग्गज
पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू खिलाड़ियों से अधिक विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, जिसमें सैम कुरेन, लियम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, मैथ्यू शार्ट, सिकंदर रजा, कसीगो रबाडा, भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बड़ी पहचान बनायी है.

Punjab Kings batting Records
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

अधिक रन बनाने वाले सारे खिलाड़ी बाहर
आपको बता दें कि पंजाब की टीम में टीम के लिए आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले या अधिक मैच खेलने वाले पहले 15 खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं रखा है. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी या तो आईपीएल से किनारा कर चुके हैं या किसी और टीम में चले गए हैं. इसीलिए किंग्स पंजाब किंग्स के मालिकों को टीम की कमान शिखर धवन को सौंप दी है.

अर्शदीप सिंह से उम्मीदें
अगर टीम में शामिल गेंदबाजों को भी देखा जाए तो पता चलता है कि आईपीएल में पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले और सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले चोटी के 10 गेंदबाजों में से केवल एक खिलाड़ी को टीम के साथ बरकार रखा है. बाकी खिलाड़ी या तो किसी और टीम में चले गए हैं या तो आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है. गेंदबाजों के लिस्ट में अर्शदीप सिंह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जो टीम के साथ 2019 में जुड़े थे और अब तक खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने 37 मैचों में कुल 40 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है.

Punjab Kings Bowling Records
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के लिए अब तक केवल 3 गेंदबाजों ने पांच विकेट हासिल किए हैं. इनमें अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं. इसके पहले केवल 5 मैच खेलने वाले एडी मैस्करेनहास ने 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे और यह कारनामा एएस राजपूत ने भी एक बार कर दिखाया है. राजपूत ने पंजाब के लिए कुल 12 मैच खेले थे और 14 रन देकर पंजाब किंग्स के लिए 5 विकेट हासिल किए थे.

इसे भी देखें..IPL Records : क्या KKR धो पाएगा अपने ऊपर लगा ये 'दाग', किससे है उम्मीद..!

पिछले 4 आईपीएल संस्करणों में टीम छठें में स्थान से ऊपर नहीं जा सकी है. अबकी बार उसे अंतिम चार में पहुंचने के साथ-साथ फाइनल खेलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके लिए गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा.

टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पाल ने नवोदित खिलाड़ियों को शिखर धवन की कप्तानी में एकत्रित करके एक बड़ा दांव खेला है और इस टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभव वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या अधिक है.

इसे भी देखें.. IPL Records : शतक के इन आंकड़ों में सबसे आगे हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.