मोहाली : आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मोहाली में होने जा रहा है. अपने होम ग्राउंड में खेलने के लिए उतरने वाली पंजाब किंग्स नए खिलाड़ियों के साथ कोलकाता की टीम को टक्कर देने की कोशिश करेगी. नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह आईपीएल में एक बेहतरीन शुरुआत कर सकें और 2014 में उपविजेता बनने वाली टीम की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के जीतने वाली टीमों में शामिल हो सके.
-
Saare captains vich no caption needed! 😎#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL (📸: IPLT20) pic.twitter.com/MNvqKtEXnA
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saare captains vich no caption needed! 😎#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL (📸: IPLT20) pic.twitter.com/MNvqKtEXnA
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2023Saare captains vich no caption needed! 😎#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL (📸: IPLT20) pic.twitter.com/MNvqKtEXnA
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2023
केएल राहुल, क्रिस गेल, शॉन मार्श, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों से पल्ला झाड़ कर अब टीम प्रबंधन ने टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी है, जिसमें सैम कुरेन और लियम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम को अर्शदीप सिंह जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी के अनुभव का भी लाभ मिलेगा. पंजाब की टीम में शिखर धवन और अर्शदीप सिंह के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दे रहा हो या उसने बहुत शानदार प्रदर्शन किया हो.
ये हैं विदेशी दिग्गज
पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू खिलाड़ियों से अधिक विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, जिसमें सैम कुरेन, लियम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, मैथ्यू शार्ट, सिकंदर रजा, कसीगो रबाडा, भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बड़ी पहचान बनायी है.
अधिक रन बनाने वाले सारे खिलाड़ी बाहर
आपको बता दें कि पंजाब की टीम में टीम के लिए आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले या अधिक मैच खेलने वाले पहले 15 खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं रखा है. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी या तो आईपीएल से किनारा कर चुके हैं या किसी और टीम में चले गए हैं. इसीलिए किंग्स पंजाब किंग्स के मालिकों को टीम की कमान शिखर धवन को सौंप दी है.
-
𝙃𝙤𝙢𝙚𝙘𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 🔜#SherSquad, just 2⃣ days to go until our first match at Sadda Akhada! 🙌#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL I @arshdeepsinghh pic.twitter.com/JnhVy8jPHw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">𝙃𝙤𝙢𝙚𝙘𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 🔜#SherSquad, just 2⃣ days to go until our first match at Sadda Akhada! 🙌#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL I @arshdeepsinghh pic.twitter.com/JnhVy8jPHw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2023𝙃𝙤𝙢𝙚𝙘𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 🔜#SherSquad, just 2⃣ days to go until our first match at Sadda Akhada! 🙌#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings #TATAIPL I @arshdeepsinghh pic.twitter.com/JnhVy8jPHw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 30, 2023
अर्शदीप सिंह से उम्मीदें
अगर टीम में शामिल गेंदबाजों को भी देखा जाए तो पता चलता है कि आईपीएल में पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले और सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले चोटी के 10 गेंदबाजों में से केवल एक खिलाड़ी को टीम के साथ बरकार रखा है. बाकी खिलाड़ी या तो किसी और टीम में चले गए हैं या तो आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है. गेंदबाजों के लिस्ट में अर्शदीप सिंह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जो टीम के साथ 2019 में जुड़े थे और अब तक खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने 37 मैचों में कुल 40 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है.
पंजाब किंग्स के लिए अब तक केवल 3 गेंदबाजों ने पांच विकेट हासिल किए हैं. इनमें अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं. इसके पहले केवल 5 मैच खेलने वाले एडी मैस्करेनहास ने 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे और यह कारनामा एएस राजपूत ने भी एक बार कर दिखाया है. राजपूत ने पंजाब के लिए कुल 12 मैच खेले थे और 14 रन देकर पंजाब किंग्स के लिए 5 विकेट हासिल किए थे.
इसे भी देखें..IPL Records : क्या KKR धो पाएगा अपने ऊपर लगा ये 'दाग', किससे है उम्मीद..!
पिछले 4 आईपीएल संस्करणों में टीम छठें में स्थान से ऊपर नहीं जा सकी है. अबकी बार उसे अंतिम चार में पहुंचने के साथ-साथ फाइनल खेलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके लिए गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा.
टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पाल ने नवोदित खिलाड़ियों को शिखर धवन की कप्तानी में एकत्रित करके एक बड़ा दांव खेला है और इस टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुभव वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या अधिक है.
इसे भी देखें.. IPL Records : शतक के इन आंकड़ों में सबसे आगे हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज