नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग में 33वें मैच के खत्म होने के बाद अंक तालिका के साथ-साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच रही है. ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपनी बढ़त बना चुके हैं. वहीं पर्पल कैप में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मोहम्मद सिराज को पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह टक्कर दे रहे हैं. वहीं टीमों की स्थिति तेजी से बदली तो चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर पहुंच गई है.
आपको बता दें कि आईपीएल के 33वें मैच के खत्म होने के बाद अधिकांश टीमों ने 7-7 मैच खेलकर आईपीएल में अपना आधा सफर पूरा कर लिया है. केवल 4 टीमों ने अभी तक केवल छह-छह मैच खेले हैं. इस दौरान 7 मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग 5 मैचों में जीत के साथ 10 अंक हासिल करके टॉप पर पहुंच गई है. वहीं चार-चार मैच जीतकर 8 अंक हासिल करने वाली टीमों की संख्या 5 हो गयी है. सभी एक दूसरे को पीछे करने की होड़ में लगी हुयी हैं.
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 3 मैच को जीतकर अंकतालिका सातवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर की टीम 7 मैचों में से केवल 2 जीत हासिल करने में सफल रही है और वह 4 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद छह मैचों में दो जीत के साथ नवें स्थान पर मौजूद है. अब तक खेले 6 मैचों में एक मैच में जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2 अंकों के साथ दसवें स्थान पर मौजूद है.
सबसे अधिक रन बनाने वालों की ऑरेंज कैप की रेस की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 7 मैचों में 405 रन बनाकर सबसे आगे निकल गए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर डिवोन कान्वे हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जो अब तक 285 रन अब तक बना चुके हैं. इस तरह से देखा जाए तो पहले का तीन स्थानों पर विदेशी खिलाड़ियों ने अपने बल्ले की हनक से अपनी पोजीशन पक्की कर रखी है.
वहीं गेंदबाजी में पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद सिराज 7 मैचों में 13 विकेट लेकर सबसे आगे हैं. उनको बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 13 विकेट हासिल करके जोरदार टक्कर दे रहे हैं. वही 6 मैचों में 12 विकेट लेकर राशिद खास तीसरे स्थान पर हैं.
आने वाले सप्ताह में एक बार फिर खिलाड़ियों के साथ-साथ टीमों की स्थिति बदलने की संभावना है, क्योंकि कई खिलाड़ी बल्ले के साथ साथ गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कई टीमों ने अब उलटफेर करना शुरू कर दिया है.
इसे भी देखें..Sachin@50 : सचिन के करियर को शिखर पर पहुंचाने वाले 5 खास शख्स, जिनको जरूर करेंगे याद