मुंबई : यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसका मुकाबला रविवार 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जो पहले ही महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में प्रवेश कर चुकी है. यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच को देखने के लिए भारत को जेवलिन थ्रो में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी स्टेडियम में पहुंचे हैं.
-
Look who's in attendance for tonight's tense #Eliminator 😃
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A fun interaction with our Olympic Gold Medalist @Neeraj_chopra1 coming 🔜 #TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/N9NWjWqMQN
">Look who's in attendance for tonight's tense #Eliminator 😃
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
A fun interaction with our Olympic Gold Medalist @Neeraj_chopra1 coming 🔜 #TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/N9NWjWqMQNLook who's in attendance for tonight's tense #Eliminator 😃
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 24, 2023
A fun interaction with our Olympic Gold Medalist @Neeraj_chopra1 coming 🔜 #TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/N9NWjWqMQN
महिला प्रीमियर लीग के ऑफिसियल अकाउंट से स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे नीरज चोपड़ा की एक फोटो शेयर की है. जिसमें नीरज चोपड़ा ऑरेंज टी-शर्ट और काली कैप लगाए हुए हैं. इस फोटो में नीरज चोपड़ा खुलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने स्टेडियम में पहुंचकर महिला खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया और वो खिलाड़ियों को चियर करते हुए दिखें. क्रिकेट फैंस भी अपने गोल्डन ब्वॉय को स्टेडियम में देखकर बहुत खुश दिखे. पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा अकसर क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम जाते रहते हैं.
नीरज चोपड़ा का क्रिकेट के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर इससे पहले विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने स्टेडियम पहुंचे थे. बता दें कि महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया था. इस बड़े मैच से पहले नीरज चोपड़ा ने ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया था और मैदान पर रहकर फाइनल मैच में टीम इंडिया को खूब चीयर्स किया था.