नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाइक के बहुत शौकीन हैं. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धोनी का वीडियो देखकर लगा सकते हैं. एमएस धोनी के पास एक से बढ़कर एक शानदार बाइक हैं. धोनी के कलेक्शन में क्लासिक बाइकों से लेकर सुपरबाइक्स शामिल हैं. आईपीएल 2023 के आगामी सीजन को लेकर धोनी ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. अभी हाल ही में इससे पहले भी धोनी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे रांची स्टेडियम चौके छक्के लगाते नजर आ रहे थे.
इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी का बाइक चलाते हुए वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. धोनी इस बार आईपीएल सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसके चलते धोनी प्रैक्टिस करने के लिए रांची स्टेडियम अपनी बाइक से पहुंचे थे. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि धोनी अपनी पीठ पर बैग टांगकर और हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे हैं. उनकी बाइक का कलर रेड है. धोनी अपनी टीवीएस अपाचे आरआर310 को चलाकर रांची स्टेडियम पहुंचते हैं. इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. प्रशंसक लगातार इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
महेंद्र सिंह धोनी वीडियो में एजीवी हेलमेट पहने हुए बाइक चलाते दिख रहे हैं. बात करें धोनी के बाइक मॉडल की तो उसे बीएमडब्लू और टीवीएस ने मिलकर बनाया है. यह बाइक करीब 313 सीसी की है. यह बाइक सिंगल सिलेंडर के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन की सुविधा से लैस है. धोनी की यह बाइक अपने इंजन की वजह से दूसरी बाइकों से काफी अलग है. यह केवल 7.13 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.
पढ़ें- IND vs AUS Test Series : किंग कोहली की नागपुर टेस्ट के लिए तैयारी, पहले खोदी पिच फिर की बल्लेबाजी