नई दिल्ली : हेलीकॉप्टर शॉट के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में एक और इतिहास रच दिया है. माही ने आईपीएल में 200 छक्के लगाने का कारनामा किया है. धोनी से पहले क्रिस गेल, विराट कोहली, किरोन पोलार्ड व एबी डिविलियर्स आईपीएल में 200 से अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं.
धोनी ने 200वां सिक्स गुजरात जायंट्स के खिलाफ 31 मार्च को खेले गए मुकाबले में लगाया था. माही ने इस मुकाबले में 200.00 के स्ट्राइक रेट से 14 रनों की नाबाद इनिंग खेली थी. इनिंग में उन्होंने एक चौका और छक्का लगाया था. माही ने 8वें नंबर पर बैटिंग की थी और 7 गेंदों का सामना किया था. ये मुकाबला सीएसके 5 विकेट से हार गई थी. टीम भले ही हार गई हो लेकिन धोनी सिक्स लगाकर 200 छक्कों की डबल सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे.
धोनी के अलावा चार अन्य बल्लेबाज आईपीएल में 200 सिक्स जड़ चुके हैं. माही दो सौ छक्के लगाने वाले आईपीएल के 5वें खिलाड़ी हैं. आरसीबी के क्रिस गेल ने आईपीएल में 239 छक्के लगाए हैं. वहीं एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 238 छक्के जड़े. मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) के किरोन पोलार्ड ने 223 छक्के जड़े हैं. आरसीबी के ही बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में 218 छक्के लगा चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल कैप्टन रहे हैं. उन्होंने भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीताया था. धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
इसे भी पढ़ें- India Won ODI WC 2011 : आज ही के दिन टीम इंडिया ने खत्म किया था 28 साल का सूखा, धोनी ने लगाया था विनिंग सिक्स