मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मैच में मोहाली में पंजाब किंग्स का मुकाबला पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होने जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मैच में रिंकू सिंह के द्वारा लगाए गए 5 छक्कों के दर्द को भूलकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम पंजाब किंग्स को राहुल तेवतिया के उन दो छक्कों को याद करा सकती है, जिसके जरिए आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों में लगातार दो छक्के लगाकर जीत दिलायी थी.
-
Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023Watching this on L➅➅➅➅➅P... and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच के पहले अपने बल्लेबाज राहुल तेवतिया के द्वारा लगाए गए उन दो छक्कों को याद कर रही है, जिसके जरिए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी ओवर में जीत छीन ली थी. राहुल तेवतिया ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के लगाए थे और गुजरात टाइटंस को जीत दिलायी थी. इससे आखिरी ओवर में 19 रनों का असंभव सा दिख रहा लक्ष्य हासिल कर लिया था.
आपको बता दें कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर 8 अप्रैल 2022 को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाकर गुजरात टाइटंस को 190 रनों का लक्ष्य दिया था, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल के 59 गेंदों पर बनाए गए 96 रन और 30 गेंदों पर 35 रनों की खेली गई साई सुदर्शन की पारी के बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम 19 ओवरों में 171 रन बना चुकी थी और उसके केवल 3 खिलाड़ी आउट हुए थे. उस समय कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर क्रीज पर थे. ऐसा लग रहा था कि आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर आसानी से 19 रन बनाकर मैच जीत लेंगे. लेकिन आखिरी ओवर में कई उतार चढ़ाव आए और अंत में जीत गुजरात को मिली.
इस रोमांचक मैच के 19वें ओवर की पहली गेंद वाइड निकली. इसके बाद अगली 6 गेंदों पर 18 रन बनाना था, लेकिन 19 ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए. इसके बाद मैच में ट्विस्ट आ गया. क्रीज में पहुंचे राहुल तेवतिया ने दूसरी गेंद पर केवल 1 रन बनाया. वहीं तीसरी गेंद पर चौका जड़ते हुए मिलर ने लक्ष्य को और नजदीक कर दिया. लेकिन आखिरी 3 गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी. ऐसे में बीच में ओवर की चौथी गेंद पर मिलर ने 1 रन लिया. अब आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी, जो काफी मुश्किल लग रहा था. लेकिन राहुल तेवतिया अलग ही सोच रहे थे.
राहुल ने स्मिथ की पांचवीं गेंद पर एक जबरदस्त शॉट लगाते हुए डीप मिडविकेट में छक्का जड़ दिया. वहीं आखिरी व छठवीं गेंद पक पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की और लांग आन में एक शानदार छक्का जड़ा. इस तरह से आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिला दी थी.
इसे भी देखें...GT vs PBKS : धवन को रोकने के लिए खेलेंगे हार्दिक, इन खिलाड़ियों पर होगी खास नजर