ETV Bharat / sports

Sai Sudarshan Vijay Shankar Interview : गुजरात के लिए ये खिलाड़ी बना धुरंधर, हारी हुई बाजी को जीत में बदला - साईं सुरदर्शन विजय शंकर वीडियो

Sai Sudarshan Vijay Shankar Video IPL 2023 : गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में ये खिलाड़ी एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है. साईं सुदर्शन ने हाथ से फिसल रहे मैच को जीत में बदल दिया. साईं सुर्दशन और विजय शंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे मैच को पलट दिया गया.

Vijay Shankar Sai Sudarshan
विजय शंकर साईं सुदर्शन
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 6:25 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 163 रनों का लक्ष्य दिया था. गुजराज ने साईं सुर्दशन और डेविड मिलर की तूफानी पारी की मदद से 18.1 ओवर में 11 गेंद रहते हुए 4 विकेट गवाकर अपने टारगेट को बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया था. इसके अलावा विजय शंकर ने भी गुजरात को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इंटरनेट पर एक साईं और विजय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों खिलाड़ी मैच विनिंग पॉइंट को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में गुजराज के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले साईं सुदर्शन और विजय शंकर एक-दूसरे से बाते करते हुए दिखाई दे रह हैं. ये दोनों खिलाड़ी बता रहे हैं कि किस तरह से हारे हुए मैच को हार्दिक पांड्या की गुजरात ने जीत लिया. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अपने टारगेट को पूरा करने के लिए मैदान पर उतरे तो दिल्ली के गेंदबाज उन पर हावी दिखे. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए. शुभमन ने 13 गेंदों में 14 रन और हार्दिक ने 4 गेंदों में 5 रन बनाए. इसके चलते गुजरात के जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी.

साईं-विजय-मिलर बने गुजरात के लिए टर्निंग पॉइंट
साईं सुदर्शन ने क्रीज पर पहले तो आराम से ही बल्लेबाजी की, लेकिन जब मैच हाथ से फिसलने लगा तो उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया. इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों को साईं ने खुब धोया और उनकी शानदार बैटिंग के चलते दिल्ली के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. मैच तो तब पलटा जब साईं सुदर्शन और विजय शंकर ने अर्धशतकीय साझेदारी पारी खेली. साईं 48 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के जड़कर 62 रन बटोरने के बाद भी नाबाद रहे. वहीं, 14वें ओवर में विजय शंकर 23 गेंदों में तीन चौके लगाकर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एंट्री हुई डेविड मिलर की. मिलर ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए.

पढ़ें- Ajit Agarkar On IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट में आए अजित आगरकर, दिया चौकाने वाला बयान

नई दिल्ली : आईपीएल के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 163 रनों का लक्ष्य दिया था. गुजराज ने साईं सुर्दशन और डेविड मिलर की तूफानी पारी की मदद से 18.1 ओवर में 11 गेंद रहते हुए 4 विकेट गवाकर अपने टारगेट को बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया था. इसके अलावा विजय शंकर ने भी गुजरात को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. इंटरनेट पर एक साईं और विजय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों खिलाड़ी मैच विनिंग पॉइंट को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में गुजराज के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले साईं सुदर्शन और विजय शंकर एक-दूसरे से बाते करते हुए दिखाई दे रह हैं. ये दोनों खिलाड़ी बता रहे हैं कि किस तरह से हारे हुए मैच को हार्दिक पांड्या की गुजरात ने जीत लिया. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अपने टारगेट को पूरा करने के लिए मैदान पर उतरे तो दिल्ली के गेंदबाज उन पर हावी दिखे. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए. शुभमन ने 13 गेंदों में 14 रन और हार्दिक ने 4 गेंदों में 5 रन बनाए. इसके चलते गुजरात के जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी.

साईं-विजय-मिलर बने गुजरात के लिए टर्निंग पॉइंट
साईं सुदर्शन ने क्रीज पर पहले तो आराम से ही बल्लेबाजी की, लेकिन जब मैच हाथ से फिसलने लगा तो उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया. इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों को साईं ने खुब धोया और उनकी शानदार बैटिंग के चलते दिल्ली के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. मैच तो तब पलटा जब साईं सुदर्शन और विजय शंकर ने अर्धशतकीय साझेदारी पारी खेली. साईं 48 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के जड़कर 62 रन बटोरने के बाद भी नाबाद रहे. वहीं, 14वें ओवर में विजय शंकर 23 गेंदों में तीन चौके लगाकर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एंट्री हुई डेविड मिलर की. मिलर ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए.

पढ़ें- Ajit Agarkar On IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट में आए अजित आगरकर, दिया चौकाने वाला बयान

Last Updated : Apr 5, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.