मुंबई: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में आज 36वां मुकाबला खेला जा रहा है. डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम महज 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. सनराइ़र्स हैदराबाद को इस मैच को जीतने के लिए 69 रन की जरूरत है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर को 16.1 ओवर में 68 के स्कोर पर समेट दिया.
बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही और उसके 4 विकेट मात्र 20 रन के टीम स्कोर तक गिर गए. मार्को यानसेन ने अपने पहले (पारी के दूसरे) ही ओवर में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान पर फाफ डुप्लेसी (5) को बोल्ड किया. अगली ही गेंद पर विराट कोहली (0) को मार्करम के हाथों कैच कराया. फिर ओवर की अंतिम गेंद पर अनुज रावत को भी मार्करम ने लपका लिया.
बैंगलोर का स्कोर 2 ओवर के बाद 3 विकेट पर 8 रन हो गया. फिर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (12) को पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर टी नटराजन ने शिकार बनाया. मैक्सवेल ने मिड-ऑफ दिशा में शॉट खेला, लेकिन विलियमसन ने शानदार कैच लपका. मैक्सवेल ने 11 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए. बैंगलोर टीम ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और 7 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं, हैदराबाद ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, KKR को 8 रन से हराया
बैंगलोर के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस बार फेल रहे. उन्हें सुचित ने अपने दूसरे ओवर में पूरन के हाथों कैच कराया. सुचित के ओवर की पांचवीं गेंद पर कार्तिक स्वीप करना चाहते थे, लेकिन गेंद पूरन के हाथों में गई. पूरने ने बायीं तरफ़ जाकर गेंद को दूसरी कोशिश में लपका. अंपायर ने हालांकि गेंद को वाइड दिया, लेकिन विलियमसन ने रिव्यू की मांग की और अल्ट्रा-एज में दिखा कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि कार्तिक के ग्लव पर लगकर कीपर के पास गई थी. इसके साथ ही कार्तिक शून्य के साथ पवेलियन लौटे.