ETV Bharat / sports

IPL 2022: LSG और RCB के बीच आज वर्चस्व की लड़ाई, इन पर होंगी नजरें - Sports News

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक नई भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.

LSG v RCB Match Preview  Faf du Plessis  IPL  IPL 2022  KL Rahul  Lucknow Super Giants  Royal Challengers Bangalore  कप्तान केएल राहुल  खेल समाचार  Sports News  आईपीएल 2022
LSG v RCB Match Preview
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:56 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 3:25 PM IST

नवी मुंबई: जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के मैच में मंगलवार को भिड़ेंगे तो मुकाबला केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बल्ले और दिनेश कार्तिक तथा ग्लेन मैक्सवेल के धुआंधार फॉर्म के बीच होगा. लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को और आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. दोनों के छह मैचों में आठ अंक हैं और जीत की लय को वे कायम रखना चाहेंगे.

लखनऊ के खिलाफ आरसीबी को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाजी को दुरुस्त करना होगा. पहले मैच के बाद से कप्तान फाफ डु प्लेसी चल नहीं सके हैं और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत भी लगातार फॉर्म में नहीं हैं. विराट कोहली का बल्ला भी खामोश है और अच्छे फॉर्म में दिखने के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. मैक्सवेल के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है. आस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला ने दिल्ली के खिलाफ 34 गेंद में 55 रन बनाए थे. वहीं, कार्तिक अपने दम पर टीम को मैच जिताते आ रहे हैं और एक फिनिशर की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है.

यह भी पढ़ें: आज से 15 साल पहले शुरू हुआ था आईपीएल का महाकुंभ, देखें वीडियो

इस सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक का नया ही रूप देखने को मिला है. भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे कार्तिक का बल्ला जमकर चला है, जिसके दम पर आरसीबी लीग तालिका में शीर्ष चार में हैं. इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी बल्लेबाजी में प्रभावित किया है. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ शानदार स्पैल डालकर मैच का रुख बदल दिया और आस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज इस फॉर्म को जारी रखना चाहेगा. श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर भी सभी की नजरें होंगी, जबकि डैथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: KL Rahul के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड Athiya Shetty ने शेयर की रोमांटिक फोटोज

वहीं, दूसरी ओर लखनऊ के कप्तान राहुल 235 रन बना चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक जमाया और सर्वाधिक रनों के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (272) से ही पीछे हैं. डिकॉक भी अच्छे फॉर्म में हैं, जबकि युवा आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा और कृणाल पांड्या बड़ी पारियां खेल सकते हैं. जैसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस टीम को मजबूती देते हैं. तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी सभी की नजरें होंगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपर जायंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, इविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाइ, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और करण शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

नवी मुंबई: जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के मैच में मंगलवार को भिड़ेंगे तो मुकाबला केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बल्ले और दिनेश कार्तिक तथा ग्लेन मैक्सवेल के धुआंधार फॉर्म के बीच होगा. लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को और आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. दोनों के छह मैचों में आठ अंक हैं और जीत की लय को वे कायम रखना चाहेंगे.

लखनऊ के खिलाफ आरसीबी को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाजी को दुरुस्त करना होगा. पहले मैच के बाद से कप्तान फाफ डु प्लेसी चल नहीं सके हैं और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत भी लगातार फॉर्म में नहीं हैं. विराट कोहली का बल्ला भी खामोश है और अच्छे फॉर्म में दिखने के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. मैक्सवेल के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है. आस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला ने दिल्ली के खिलाफ 34 गेंद में 55 रन बनाए थे. वहीं, कार्तिक अपने दम पर टीम को मैच जिताते आ रहे हैं और एक फिनिशर की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है.

यह भी पढ़ें: आज से 15 साल पहले शुरू हुआ था आईपीएल का महाकुंभ, देखें वीडियो

इस सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक का नया ही रूप देखने को मिला है. भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे कार्तिक का बल्ला जमकर चला है, जिसके दम पर आरसीबी लीग तालिका में शीर्ष चार में हैं. इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी बल्लेबाजी में प्रभावित किया है. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने दिल्ली के खिलाफ शानदार स्पैल डालकर मैच का रुख बदल दिया और आस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज इस फॉर्म को जारी रखना चाहेगा. श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर भी सभी की नजरें होंगी, जबकि डैथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: KL Rahul के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड Athiya Shetty ने शेयर की रोमांटिक फोटोज

वहीं, दूसरी ओर लखनऊ के कप्तान राहुल 235 रन बना चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक जमाया और सर्वाधिक रनों के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (272) से ही पीछे हैं. डिकॉक भी अच्छे फॉर्म में हैं, जबकि युवा आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा और कृणाल पांड्या बड़ी पारियां खेल सकते हैं. जैसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस टीम को मजबूती देते हैं. तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी सभी की नजरें होंगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपर जायंट्स: लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, इविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाइ, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और करण शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

Last Updated : Apr 19, 2022, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.