ETV Bharat / sports

IPL 2022 Eliminator: बैंगलोर ने लखनऊ को 208 रनों का दिया लक्ष्य, पाटीदार ने ताबड़तोड़ शतक लगाया - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है. आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने 49 गेंदों पर शतक जड़ा. रजत आईपीएल के प्लेऑफ/नॉकआउट में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए.

Lucknow Super Giants  Eliminator  LSG vs RCB Live  Royal Challengers Bangalore  IPL 2022 LSG vs RCB  ipl 2022 Eliminator  Sports News  Cricket News  आईपीएल 2022  एलिमिनेटर मैच  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  लखनऊ सुपर जायंट्स
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, Eliminator
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:01 PM IST

Updated : May 25, 2022, 10:13 PM IST

कोलकाता: रजत पाटीदार (112 नाबाद) और दिनेश कार्तिक (37 नाबाद) की 41 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की वजह से ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 208 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए.

लखनऊ की ओर से मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई और कुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर को पहले ही ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (0) के रूप में झटका लगा, जिन्हें मोहसिन ने कैच आउट कराया. इसके बाद, सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुणाल पांड्या की गेंदों पर 20 रन बटोर लिए, जिससे बैंगलोर ने एक विकेट खोकर 52 रन बनाए.

इस बीच, 9वें ओवर में आवेश की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कोहली (25) मोहसिन को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और पाटीदार के बीच 46 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. वहीं, बैंगलोर को 70 रनों पर दूसरा झटका लगा. चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने पाटीदार के साथ मिलकर रन की गति को बरकरार रखा.

वहीं, पाटीदार ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों में सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया. लेकिन अगली गेंद पर मैक्सवेल (9) कुणाल के शिकार बन गए, जिससे बैंगलोर ने 10.3 ओवर में 86 रनों पर तीसरा विकेट खो दिया. इसके बाद, महिपाल लमरोर ने पाटीदार का साथ दिया. दोनों ने मिलकर 12 ओवर के बाद टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Eliminator: लखनऊ ने जीता टॉस, बैंगलोर पहले करेगी बल्लेबाजी

14वां ओवर डालने आए बिश्नोई की गेंद पर लमरोर (14) पवेलियन लौट गए. फिर दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पाटीदार ने धुआंधार शॉट खेले, जिससे 16वें ओवर में बिश्नोई की गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके लगाए. इस बीच, पाटीदार ने छक्का मारकर 49 गेंदों में आईपीएल का पहला शतक ठोक दिया. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 173 रनों हो गया.

लेकिन 19वां ओवर फेंकने आए चमीरा की गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने 21 रन बटोर लिए. 20वें ओवर में आवेश ने 13 रन दिए, जिससे बैंगलोर ने चार विकेट खोकर 207 रन बनाए. पाटीदार 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 112 रन और कार्तिक पांच चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने 41 गेंदों में 92 रनों की नाबाद साझेदारी की. अब लखनऊ को क्वॉलीफायर 2 में जाने के लिए 120 गेंदों में 208 रन बनाने होंगे.

कोलकाता: रजत पाटीदार (112 नाबाद) और दिनेश कार्तिक (37 नाबाद) की 41 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की वजह से ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 208 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए.

लखनऊ की ओर से मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई और कुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर को पहले ही ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (0) के रूप में झटका लगा, जिन्हें मोहसिन ने कैच आउट कराया. इसके बाद, सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुणाल पांड्या की गेंदों पर 20 रन बटोर लिए, जिससे बैंगलोर ने एक विकेट खोकर 52 रन बनाए.

इस बीच, 9वें ओवर में आवेश की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कोहली (25) मोहसिन को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और पाटीदार के बीच 46 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. वहीं, बैंगलोर को 70 रनों पर दूसरा झटका लगा. चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने पाटीदार के साथ मिलकर रन की गति को बरकरार रखा.

वहीं, पाटीदार ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों में सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया. लेकिन अगली गेंद पर मैक्सवेल (9) कुणाल के शिकार बन गए, जिससे बैंगलोर ने 10.3 ओवर में 86 रनों पर तीसरा विकेट खो दिया. इसके बाद, महिपाल लमरोर ने पाटीदार का साथ दिया. दोनों ने मिलकर 12 ओवर के बाद टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Eliminator: लखनऊ ने जीता टॉस, बैंगलोर पहले करेगी बल्लेबाजी

14वां ओवर डालने आए बिश्नोई की गेंद पर लमरोर (14) पवेलियन लौट गए. फिर दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पाटीदार ने धुआंधार शॉट खेले, जिससे 16वें ओवर में बिश्नोई की गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके लगाए. इस बीच, पाटीदार ने छक्का मारकर 49 गेंदों में आईपीएल का पहला शतक ठोक दिया. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 173 रनों हो गया.

लेकिन 19वां ओवर फेंकने आए चमीरा की गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों ने 21 रन बटोर लिए. 20वें ओवर में आवेश ने 13 रन दिए, जिससे बैंगलोर ने चार विकेट खोकर 207 रन बनाए. पाटीदार 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 54 गेंदों में 112 रन और कार्तिक पांच चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने 41 गेंदों में 92 रनों की नाबाद साझेदारी की. अब लखनऊ को क्वॉलीफायर 2 में जाने के लिए 120 गेंदों में 208 रन बनाने होंगे.

Last Updated : May 25, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.