मुंबई: आईपीएल 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. पंजाब ने दिल्ली को 116 का टारगेट दिया था, जिसके बाद दिल्ली ने एक विकेट खोकर 10.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.
बता दें कि दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने 30 गेंद पर 60 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को आसानी के साथ जीत दिलाने में सफल रहे. दिल्ली का एक मात्र विकेट पृथ्वी के रूप में गिरा. इससे पहले पंजाब के खिलाफ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए पंजाब की पूरी पारी 115 रन पर आउट हो गई. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन जितेश शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं, दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल किया. कुलदीप, अक्षर, ललित और खलील ने 2-2 विकेट लेकर पंजाब की पारी को 115 पर रोकने में कामयाबी पाई.
-
🔝 bowling effort ✅
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔥 chase ✅
Simply clinical stuff from the DC boys as we registered the biggest win in the history of the IPL in terms of balls to spare in a chase of 100+ runs 💙#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvPBKS | #TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/N8DVhgqdoM
">🔝 bowling effort ✅
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2022
🔥 chase ✅
Simply clinical stuff from the DC boys as we registered the biggest win in the history of the IPL in terms of balls to spare in a chase of 100+ runs 💙#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvPBKS | #TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/N8DVhgqdoM🔝 bowling effort ✅
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2022
🔥 chase ✅
Simply clinical stuff from the DC boys as we registered the biggest win in the history of the IPL in terms of balls to spare in a chase of 100+ runs 💙#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvPBKS | #TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/N8DVhgqdoM
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी. लग रहा था कि दोनों जिताकर लौटेंगे, लेकिन वॉर्नर सातवें ओवर में राहुल चाहर का शिकार बन गए. उन्होंने 20 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के जरिए 41 रन की पारी खेली.
वहीं, वॉर्नर 30 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 चौके और एक छक्का ठोका. सरफराज खान ने एक चौके की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए. डीसी (6 अंक) टूर्नामेंट में तीसरी जीत के साथ प्वाइंट्स में छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब (6 अंक) लेकर आठवें नंबर पर खिसक गई.
-
.@davidwarner31 set the stage on fire with the bat in the chase & was our top performer from the second innings of the #DCvPBKS game. 👌 👌 #TATAIPL | @DelhiCapitals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A look at the summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/8rqAgYGeH0
">.@davidwarner31 set the stage on fire with the bat in the chase & was our top performer from the second innings of the #DCvPBKS game. 👌 👌 #TATAIPL | @DelhiCapitals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
A look at the summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/8rqAgYGeH0.@davidwarner31 set the stage on fire with the bat in the chase & was our top performer from the second innings of the #DCvPBKS game. 👌 👌 #TATAIPL | @DelhiCapitals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
A look at the summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/8rqAgYGeH0
ऐसा रहा पंजाब की पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम ने सधी हुई शुरुआत की. शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े, धवन 10 गेंदों में एक चौके के जरिए नौ रन जुटाकर विकेट विकेट गंवा बैठे. उन्हें ललित यादव ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकवाया. इसके बाद मयंक पांचवें ओवर की तीसरी गेंद मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने. उन्होंने हल्के हाथों से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में घुस गई.
मयंक ने 15 गेंदों में 14 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान चार चौके मारे. मयंक का विकेट 35 के कुल स्कोर पर गिरा. वहीं, पंजाब को लियाम लिविंगस्टोन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला. वह 3 गेंदों मे 2 रन ही बना सके. उन्हें अक्षर पटेल ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया. बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर लिविंगस्टोन गुड लेंथ गेंद को आगे निकलकर खेलने के चक्कर में थे लेकिन पंत ने फूर्ती दिखाते हुए स्टंप कर दिया.
यह भी पढ़ें: कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल में खेले 224 मैच
पंजाब को चौथा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा. धवन के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बेयरस्टो ने सस्ते में विकेट खो दिया. उन्हें सातवें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई. वह बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल करना चाहते थे मगर सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और डीप फाइन लेग पर मुस्तफिजुर को कैच थमा दिया. बेयरस्टो ने 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए. उनका विकेट 54 के कुल स्कोर पर गिरा.
यह भी पढ़ें: Photo Gallery: कौन हैं तेलुगु एक्ट्रेस प्रियंका, जिससे वेंकटेश अय्यर के अफेयर की चर्चा हो रही
पंजाब ने अंतिम पांच विकेट महज 30 रन जोड़कर खो दिए. कुलदीप याजव ने कगिसो रबाडा (6 गेंदों 2) और नाथन एलिस (0) को 14वें ओवर में बोल्ड किया. खलीलद अहमद ने शाहरुख खान (20 गेंदों में 12) को 15वें ओवर में विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. राहुल चाहर (12) ने एक छक्का और एक चौका ठोककर अपने हाथ खोले पर वह 18वें ओवर में ललित यादव का शिकार बन गए. वहीं, पंजाब की तरफ से आउट होने वाले आखिर खिलाड़ी अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने 2 चौकों के जरिए 9 रन बनाए. वह 20वें ओवर की छठी गेंद पर रन आउट हुए. डीसी के लिए खलील, अक्षर, कुलदीप और ललित ने दो-दो विकेट चटकाए और मुस्तफिजुर को एक विकेट मिला.