अबु धाबी: आईपीएल 2021 के प्ले ऑफ से पहले आखिरी दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसके पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस आमने सामने हैं. इस मुकाबले से पहले हुए टॉस में मुंबई ने जीत हासिल कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं और कोई विकल्प नहीं है. टारगेट बहुत भयानक है. हम आशा करते हैं कि हम प्लेऑफ में जा सकें और वो कर सकें जो हमे करना पसंद है. खेल का लुत्फ उठाना भी जरूरी है. यह हमारे लिए ऑन और ऑफ सीजन रहा है. यह हमारे लिए कुछ ऐसा करने का शानदार मौका है जो पहले कभी नहीं किया गया. दो बदलाव हैं इस बार क्रुणाल और पीयूष चावला दोनों को मौका मिला है वहीं सौरभ तिवारी और जयंत यादव टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद की पहली बार कप्तानी कर रहे मनीष पांडे ने कहा, आईपीएल कप्तान के रूप में ये मेरा पहला मैच है. अंतिम मिनट में ये फैसला लिया गया. केन की कोहनी पर चोट लगी है, भुवी को भी चोट लगी है. हम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (सी), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल