दुबई: वेंकटेश अय्यर (67) के अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में पांजब किंग्स को 166 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. केकेआर पहले बल्लेबजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की खराब शुरुआत रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हो गए. गिल को अर्शदीप ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने सलामी बल्लेबाज अय्यर का साथ दिया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी हुई.
-
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
After being put to bat, #KKR post a total of 165/7 on the board.
Will #PBKS chase this down? Stay tuned.
Scorecard - https://t.co/C6sG1POS40 #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/PEvtkM93Kf
">Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
After being put to bat, #KKR post a total of 165/7 on the board.
Will #PBKS chase this down? Stay tuned.
Scorecard - https://t.co/C6sG1POS40 #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/PEvtkM93KfInnings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2021
After being put to bat, #KKR post a total of 165/7 on the board.
Will #PBKS chase this down? Stay tuned.
Scorecard - https://t.co/C6sG1POS40 #KKRvPBKS #VIVOIPL pic.twitter.com/PEvtkM93Kf
दोनों बल्लेबाज केकेआर को बड़ी स्कोर की ओर ले जा रहे थे, तभी बिश्नोई ने त्रिपाठी को आउट कर इस बढ़ते साझेदारी को तोड़ा. त्रिपाठी ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: रन बनाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी : कैफ
त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा. एक छोड़ से अय्यर टीम की पारी को लगातार आगे बढ़ाते रहे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. राणा ओर अय्यर के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई पर फॉर्म में लग रहे बिश्नोई ने अय्यर को आउट कर केकेआर को करारा झटका दिया. अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: 'अश्विन को खेल भावना का उल्लंघन करने पर धोनी ने डांटा था'
इसके बाद राणा का साथ देने आए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर उनका खराब फॉर्म जारी रहा और वह दो रन बनाकर आउट हो गए. मोर्गन को शमी ने आउट किया. मोर्गन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने राणा के साथ मिलकर 25 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को अर्शदीप ने राणा को आउट कर तोड़ा. राणा ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. इसके बाद टिम साइफर्ट (2) रन बनाकर रनआउट हुए, जबकि कार्तिक (11) बनाकर आउट हुए. सुनिल नारायण तीन रन बनाकर नाबाद रहे.