हैदराबाद: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन रन से हराया. राजस्थान की चार मैचों में तीसरी जीत है.
बता दें कि आर अश्विन आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान ने उन्हें 19वें ओवर में वापस बुला लिया था. तब वे 23 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे और दो छक्के लगाए थे. उनकी जगह उतरे रेयान पराग ने चार गेंद पर आठ रन बनाए. इसमें एक छक्का भी शामिल है. अंत में यही रन के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए.
-
A look at the Points Table after Match 20 of #TATAIPL 2022. pic.twitter.com/NxTR6krbEZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Points Table after Match 20 of #TATAIPL 2022. pic.twitter.com/NxTR6krbEZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022A look at the Points Table after Match 20 of #TATAIPL 2022. pic.twitter.com/NxTR6krbEZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022
अश्विन 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. उस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 67 रन था. उन्होंने पांच विकेट के लिए शिमरोन हेटमायर के साथ 51 गेंद पर 68 रन जोड़े. अश्विन अंतिम पांच गेंद पर 5 ही रन बना सके थे. इस कारण उनको रिटायर्ड किया गया. उनकी जगह उतरे रेयान पराग ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन होल्डर पर छक्का जड़ा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद और गुजरात के बीच आज होगी भिड़ंत
मैच के दाैरान टीम के साथी खिलाड़ी जिमी नीशम ने कहा था कि हेटमायर और अश्विन पारी को आगे बढाएंगे. जब कुछ ओवर बचे रहेंगे, तब पराग आकर बड़ा शॉट खेलेंगे. हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी को रिटायर करने का जिक्र नहीं किया था.
यह भी पढ़ें: खराब शुरुआत के बाद भी जीत की उम्मीद थी: राहुल
इस जीत ने राजस्थान को आईपीएल की प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर पहुंचा दिया है. उसका नेट रनरेट $0.951 है. जबकि, कोलकाता की टीम ने पांच में से तीन मैच में जीते है और वह छह अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. उसका नेट रनरेट $0.446 है. गुजरात तीसरे पर खिसक गई है. वहीं, आईपीएल 2022 की सबसे प्रमुख टीमें मुंबई और चेन्नई को टॉप 5 में भी स्थान नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: RR vs LSG, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच, कुलदीप सेन की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी
बताते चलें, राजस्थान की टीम ही आईपीएल में टॉप पर नहीं है, बल्कि उसके खिलाड़ी भी टॉप पर चल रहे हैं. राजस्थान के जोस बटलर के पास ही ऑरेंज कैप है. बटलर ने 4 पारियों में सबसे अधिक 218 रन बनाए हैं और इस सीजन में शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. वहीं, टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 विकेट अपने नाम करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है.