ETV Bharat / sports

Hardik Pandya : अपने भाई की टीम को हराकर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, शेयर की फोटो - लखनऊ सुपर जाएंट्स

GT Defeated LSG : आईपीएल के 51वें मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ. इस मुकाबले में गुजराट टीम ने लखनऊ को हरा दिया. इस दौरान लखनऊ की कमान हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या संभाल रहे थे. अपने भाई की टीम को मिली हार के बाद हार्दिक इमोशनल हो गए.

Hardik Pandya and Krunal Pandya
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:04 PM IST

Updated : May 8, 2023, 4:19 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 के 51वें में गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल कर खूब वाहवाही लूट रही है. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने 56 रन से जीत दर्ज की. मैच जीतने की खुशी तो हार्दिक को हुई. लेकिन लखनऊ टीम की कमान संभाल रहे भाई क्रुणाल पांड्या की टीम को हराकर हार्दिक भावुक भी नजर आए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों भाईयों के बीच बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. हार्दिक ने मैच के बाद इमोशनल होकर कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इस आईपीएल मुकाबले में रविवार 7 मई को अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. इस मैच में गुजरात फ्रैंचाइजी के कप्तान के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ सुपर जाटएंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या आमने-सामने थे. इसमें खास बात यह है कि दोनों भाईयों की जोड़ी अलग-अलग आईपीएल टीम से एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरी. बतादें कि केएल राहुल अपनी इंजरी के चलते टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. राहुल को अभी रिकवर होने में समय लगेगा. इसके चलते रविवार को गुजरात के खिलाफ लखनऊ टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने की थी.

हार्दिक ने क्रुणाल संग बचपन की फोटो शेयर की
लखनऊ सुपर जाएंट्स को गुजरात टाइटंस ने 56 रन से करारी शिकस्त दी. वहीं, अपने भाई की टीम पर विजय पाने के बाद हार्दिक पांड्या इमोशनल हो गए. भाई क्रुणाल पांड्या के लिए हार्दिक का प्यार उमड़ पड़ा. हार्दिक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं. पहली फोटो हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या संग बचपन की है. दूसरी तस्वीर में दोनों भाई अपनी टीम की ड्रेस में कैप लगाए हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक क्रुणाल के कंधे और चेस्ट पर अपना हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है कि 'बड़ौदा के दो नौजवान लड़के जिन्होंने कभी अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा'.

पढ़ें- Virat Kohli Picture : सनलाइट आर्टिस्ट ने किंग कोहली की बनाई फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल Video

नई दिल्ली : IPL 2023 के 51वें में गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल कर खूब वाहवाही लूट रही है. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने 56 रन से जीत दर्ज की. मैच जीतने की खुशी तो हार्दिक को हुई. लेकिन लखनऊ टीम की कमान संभाल रहे भाई क्रुणाल पांड्या की टीम को हराकर हार्दिक भावुक भी नजर आए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों भाईयों के बीच बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. हार्दिक ने मैच के बाद इमोशनल होकर कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इस आईपीएल मुकाबले में रविवार 7 मई को अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. इस मैच में गुजरात फ्रैंचाइजी के कप्तान के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ सुपर जाटएंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या आमने-सामने थे. इसमें खास बात यह है कि दोनों भाईयों की जोड़ी अलग-अलग आईपीएल टीम से एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरी. बतादें कि केएल राहुल अपनी इंजरी के चलते टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. राहुल को अभी रिकवर होने में समय लगेगा. इसके चलते रविवार को गुजरात के खिलाफ लखनऊ टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने की थी.

हार्दिक ने क्रुणाल संग बचपन की फोटो शेयर की
लखनऊ सुपर जाएंट्स को गुजरात टाइटंस ने 56 रन से करारी शिकस्त दी. वहीं, अपने भाई की टीम पर विजय पाने के बाद हार्दिक पांड्या इमोशनल हो गए. भाई क्रुणाल पांड्या के लिए हार्दिक का प्यार उमड़ पड़ा. हार्दिक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं. पहली फोटो हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या संग बचपन की है. दूसरी तस्वीर में दोनों भाई अपनी टीम की ड्रेस में कैप लगाए हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक क्रुणाल के कंधे और चेस्ट पर अपना हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है कि 'बड़ौदा के दो नौजवान लड़के जिन्होंने कभी अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा'.

पढ़ें- Virat Kohli Picture : सनलाइट आर्टिस्ट ने किंग कोहली की बनाई फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल Video

Last Updated : May 8, 2023, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.