ETV Bharat / sports

IPL 2023 : शुभमन की बल्लेबाजी के मुरीद हुए हार्दिक पांड्या, बोले- टी20 मैच में देखी सबसे बेहतरीन पारी - IPL 2023 क्वालीफायर 2

Shubman Gill IPL 2023 Century : आईपीएल 2023 में शुभमन गिल अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर से लेकर फैंस उन्हें बेहतरीन पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या ने भी उनकी सराहना करते हुए भविष्यवाणी की है.

Hardik Pandya and Shubman Gill
हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल
author img

By

Published : May 27, 2023, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस पर 62 रन की जीत के साथ गुजरात टाइटंस अब फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला करेगी. इस मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया है. गिल की बेहतरीन पारी के लिए उन्हें चारों तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या ने फाइनल में पहुंचने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शुभमन की 60 गेंदों में 129 रनों की सनसनीखेज पारी एक टी20 मैच में उनके द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है. इसके अलावा सुरेश रैना ने गिल को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है.

26 मई शुक्रवार को शुभमन गिल ने दस छक्कों और सात चौकों की मदद से शानदार 129 रनों की पारी खेली. शुभमन की इस पारी की बदौलत गुजरात ने 3 विकेट पर 233 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. शुभमन का इस सीजन में यह तीसरा शतक लगाया है. इस मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण गिल का कैच पावरप्ले के आखिरी ओवर में टिम डेविड द्वारा लिया जाना था. उस समय शुभमन 19 गेंदों पर 30 रन बना चुके थे. यह कैच छूटना मुंबई के लिए एक बहुत महंगा ड्रॉप साबित हुआ. क्योंकि उन्होंने उसके बाद 40 गेंदों पर 99 रन बनाए, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 49 गेंदों में उनका शतक शामिल है.

Shubman Gill IPL 2023 Century
शुभमन गिल

शुभमन के फैन हुए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल की सराहना करते हुए कहा कि इस साल उनके पास स्पष्टता है. वह जो आत्मविश्वास लेकर चल रहे हैं वह अद्भुत है. मैंने जो पारी देखी, वह टी20 मैच में देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी. शुभमन किसी भी समय हड़बड़ी में नहीं दिखे. किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि वह नियंत्रण में नहीं है. ऐसा लग रहा था कि कोई गेंद फेंक रहा है और वह सिर्फ हिट कर रहा है. शुभमन फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा काम करने जा रहा है. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन और सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की पारी खेली. लेकिन राशिद खान ने तिलक वर्मा को आउट कर दिया था. गुजरात के गेंदबाजों के आगे सूर्या और तिलक वर्मा की पारी बेकार चली गई. मुंबई ने 18.2 ओवर में 171 रन ही बना पाए. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि शुभमन भविष्य में बड़े क्रिकेट इवेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसा प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें- GT VS MI : शुभमन गिल ने आकाश मधवाल की बॉलिंग पर ली चुटकी, जानें क्या कहा

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : IPL 2023 क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस पर 62 रन की जीत के साथ गुजरात टाइटंस अब फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला करेगी. इस मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया है. गिल की बेहतरीन पारी के लिए उन्हें चारों तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या ने फाइनल में पहुंचने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शुभमन की 60 गेंदों में 129 रनों की सनसनीखेज पारी एक टी20 मैच में उनके द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है. इसके अलावा सुरेश रैना ने गिल को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है.

26 मई शुक्रवार को शुभमन गिल ने दस छक्कों और सात चौकों की मदद से शानदार 129 रनों की पारी खेली. शुभमन की इस पारी की बदौलत गुजरात ने 3 विकेट पर 233 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. शुभमन का इस सीजन में यह तीसरा शतक लगाया है. इस मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण गिल का कैच पावरप्ले के आखिरी ओवर में टिम डेविड द्वारा लिया जाना था. उस समय शुभमन 19 गेंदों पर 30 रन बना चुके थे. यह कैच छूटना मुंबई के लिए एक बहुत महंगा ड्रॉप साबित हुआ. क्योंकि उन्होंने उसके बाद 40 गेंदों पर 99 रन बनाए, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 49 गेंदों में उनका शतक शामिल है.

Shubman Gill IPL 2023 Century
शुभमन गिल

शुभमन के फैन हुए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल की सराहना करते हुए कहा कि इस साल उनके पास स्पष्टता है. वह जो आत्मविश्वास लेकर चल रहे हैं वह अद्भुत है. मैंने जो पारी देखी, वह टी20 मैच में देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी. शुभमन किसी भी समय हड़बड़ी में नहीं दिखे. किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि वह नियंत्रण में नहीं है. ऐसा लग रहा था कि कोई गेंद फेंक रहा है और वह सिर्फ हिट कर रहा है. शुभमन फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा काम करने जा रहा है. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन और सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों की पारी खेली. लेकिन राशिद खान ने तिलक वर्मा को आउट कर दिया था. गुजरात के गेंदबाजों के आगे सूर्या और तिलक वर्मा की पारी बेकार चली गई. मुंबई ने 18.2 ओवर में 171 रन ही बना पाए. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि शुभमन भविष्य में बड़े क्रिकेट इवेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसा प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें- GT VS MI : शुभमन गिल ने आकाश मधवाल की बॉलिंग पर ली चुटकी, जानें क्या कहा

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.