नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार रात यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट मिली हार के लिए कैचों का छोड़ना और खराब गेंदबाजी को बताया है.
कीरोन पोलार्ड (34 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के के सहारे नाबाद 87 रन) ने तूफानी पारी खेलते हुए शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से जीत रोमांचक जीत दिला दी.
धोनी ने मैच के बाद कहा, "यह शानदार विकेट थी. गेंदबाजी से अधिक हमारी फिल्डिंग खराब रही. हमने महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़ें. गेंदबाज भी कई बार प्लान को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाए, उन्होंने कई लूज गेंदें की. यह जरूरी है कि हम अपने प्लान को सही से क्रियान्वित करें. बड़े शॉट खेलने के लिए विकेट बहुत अच्छी थी."
-
As Thala says ProcesYes!#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/u6TntL2Nqs
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">As Thala says ProcesYes!#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/u6TntL2Nqs
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 2, 2021As Thala says ProcesYes!#MIvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/u6TntL2Nqs
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) May 2, 2021
CSK जैसी टीमों के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी की लोग बात करते हैं: पोलार्ड
उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में हार जीत लगी रहती है.
धोनी ने कहा, "यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और कई नजदीकी मुकाबले हम जीतते हैं तो हारते भी हैं. हालांकि हम इससे बहुत कुछ सीखते भी हैं. हमारी निगाह अभी प्वाइंट टेबल पर नहीं है. हम हर दिन उस दिन विशेष मुकाबले के बारे में सोचते हैं और उसकी तैयारी करते हैं."