सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का 40वां मैच खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान पर 9 रन से हराया. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 8 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से SRH ने 3 और दिल्ली टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं. इस मुकाबले के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में 8वें नंबर पर और दिल्ली कैपिटल्स ने 10वें स्थान पर है. इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स बुरे दौरे से गुजर रही हैं. आज का मैच गंवाने के बादे दिल्ली की सीजन में छठी हार है. एडेन मार्करम की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बनाए. 198 रन के लक्ष्य को पूरा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन स्कोर कर पाई.
SRH के लिए बैटिंग करते हुए अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन जोड़े. हेनरिक क्लासेन 27 गेंद 53 रन की नाबाद पारी खेली. अब्दुल समद ने 21 गेंद 28 बनाए. SRH के लिए गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, टी नटराजन और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिया. मयंक मारकंडे ने 2 विकेट अपने नाम किए. दिल्ली के बल्लेबाजों में फिलिप साल्ट ने 35 गेंद में 59 रन, मिचेल मार्श ने 39 गेंद में 63 रन बनाए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 14 गेंद में 29 रन जोड़े. मिचेल मार्श ने सनराइजर्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 देकर 4 विकेट चटकाए. इसके लिए मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं, 1 विकेट अक्षर पटेल ने लिया.