ETV Bharat / sports

DC vs GG WPL 2023 : रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स की जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराया - मेग लैनिंग

delhi capitals vs gujarat giants
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 10:50 PM IST

22:37 March 16

दिल्ली कैपिटल्स 136 रन पर हुई ऑलआउट

गुजरात जायंट्स ने 11 रन से जीता मैच. गुजरात द्वारा दिए गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.4 ओवर में मात्र 136 रन पर ऑलआउट हो गई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मरिजैन कप्प ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. गुजरात की ओर से किम गर्थ, तनुजा कंंवर और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स की यह 6 मैचों में दूसरी हार है वहीं गुजरात जायंट्स की 6 मैचों में यह दूसरी जीत है. पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ दूसरे और गुजरात जायंट्स 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

22:33 March 16

18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का नौंवा विकेट गिरा

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज किम गर्थ ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं अरुंधति रेड्डी को 25 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए अब 12 गेंद में 13 रन चाहिए.

22:20 March 16

15वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का आठवां विकेट गिरा

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज तनुजा कंवर ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज राधा यादव (1) को किया आउट. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (105/8)

22:10 March 16

14वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगे दो झटके

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज एश्ले गार्डनर ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर तान्या भाटिया (1) को किया आउट. फिर चौथी बॉल पर 1 रन लेने के चक्कर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं मरिजैन कप्प (36) हुईं आउट. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (99/7). दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए अब 36 गेंद में 49 रन चाहिए.

22:00 March 16

11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का पांचवा विकेट गिरा

गुजराज जायंट्स की गेंदबाज हरलीन देओल ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेस जोनासेन को किया आउट. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (81/5)

21:55 March 16

10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (78/4)

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेस जोनासेन (3) और मरिजैन कप्प (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ने दिल्ली की पारी को संभाला है.

21:41 March 16

7वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज किम गर्थ ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (52/4)

21:32 March 16

छठे ओवर में दिल्ली के दो विकेट गिरे

गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह वर्मा ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (18) को किया आउट. फिर ओवर की पांचवी गेंद पर एलिस कैपसी (22) रन आउट हो गईं. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (51/3)

21:31 March 16

5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (44/1)

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (14) और एलिस कैपसी (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं.

21:30 March 16

दूसरे ओवर में दिल्ली का पहला विकेट गिरा

तनुजा कंवर ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 8 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (14/0)

21:09 March 16

दिल्ली कैपिटल्स की पारी हुई शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा मैदान पर उतरीं. गुजरात जायंट्स की ओर से पहला ओवर किम गर्थ ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (4/0).

20:53 March 16

20 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (147/4)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर कुल 147 रन बनाए हैं. गुजरात की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 45 गेदों में 57 रन बनाए, वहीं एश्ले गार्डनर भी 51 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जोनासेन ने 2 विकेट लिए. दिल्ली कैपिट्ल्स को टूर्नामेंट का अपना पांचवा मैच जीतने के लिए 148 रन बनाने हैं.

20:49 March 16

19वें ओवर में गुजरात की तीसरा विकेट गिरा

अर्धशतक बनाकर खेल रहीं गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को अरुंधति रेड्डी ने 57 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 19 ओवर के गुजरात का स्कोर (135/3)

20:40 March 16

लौरा वोल्वार्ड्ट ने जड़ा अर्धशतक

गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 41 गेंदों का सामना करते हुए wpl 2023 की अपनी पहली फिफ्टी पूरी की. एश्ले गार्डनर भी 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (116/2)

20:29 March 16

15 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (94/2)

गुजरात जायंट्स की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं. एश्ले गार्डनर (26) और लौरा वोल्वार्ड्ट (32) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:07 March 16

10वें ओवर में गुजरात जायंट्स का दूसरा विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज जेस जोनासेन ने हरलीन देओल को 31 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 10 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (54/2)

19:46 March 16

5 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (24/1)

गुजरात के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है, पहले ओवर में ही गुजरात का विकेट गिर गया. 5 ओवर की समाप्ति पर लौरा वोल्वार्ड्ट (7) और हरलीन देओल (13) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:28 March 16

गुजरात जायंट्स को पहले ओवर में लगा झटका

गुजरात जायंट्स की ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट मैदान पर उतरीं. दिल्ली कैपिटल्स की मरिजैन कप्प ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सोफिया डंकले को किया आउट.

19:09 March 16

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 में दो बदलाव

गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने बताया कि आज की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए हैं, मेघना और एनाबेल की जगह लौरा और अश्विनी आए हैं. आलराउंडर प्लेयर अश्विनी कुमार आज अपना डेब्यू कर रही हैं. लौरा और डंकले आज ओपनिंग करेंगी.

19:03 March 16

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:58 March 16

DC vs GG

मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 14वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की ओर से ऑलराउंडर प्लेयर अश्विनी कुमार आज अपना डेब्यू मैच खेल रही हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11
सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी

22:37 March 16

दिल्ली कैपिटल्स 136 रन पर हुई ऑलआउट

गुजरात जायंट्स ने 11 रन से जीता मैच. गुजरात द्वारा दिए गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.4 ओवर में मात्र 136 रन पर ऑलआउट हो गई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मरिजैन कप्प ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. गुजरात की ओर से किम गर्थ, तनुजा कंंवर और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स की यह 6 मैचों में दूसरी हार है वहीं गुजरात जायंट्स की 6 मैचों में यह दूसरी जीत है. पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ दूसरे और गुजरात जायंट्स 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

22:33 March 16

18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का नौंवा विकेट गिरा

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज किम गर्थ ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं अरुंधति रेड्डी को 25 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए अब 12 गेंद में 13 रन चाहिए.

22:20 March 16

15वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का आठवां विकेट गिरा

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज तनुजा कंवर ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज राधा यादव (1) को किया आउट. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (105/8)

22:10 March 16

14वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगे दो झटके

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज एश्ले गार्डनर ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर तान्या भाटिया (1) को किया आउट. फिर चौथी बॉल पर 1 रन लेने के चक्कर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं मरिजैन कप्प (36) हुईं आउट. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (99/7). दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए अब 36 गेंद में 49 रन चाहिए.

22:00 March 16

11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का पांचवा विकेट गिरा

गुजराज जायंट्स की गेंदबाज हरलीन देओल ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेस जोनासेन को किया आउट. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (81/5)

21:55 March 16

10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (78/4)

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेस जोनासेन (3) और मरिजैन कप्प (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ने दिल्ली की पारी को संभाला है.

21:41 March 16

7वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा

गुजरात जायंट्स की गेंदबाज किम गर्थ ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स को 1 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (52/4)

21:32 March 16

छठे ओवर में दिल्ली के दो विकेट गिरे

गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह वर्मा ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (18) को किया आउट. फिर ओवर की पांचवी गेंद पर एलिस कैपसी (22) रन आउट हो गईं. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (51/3)

21:31 March 16

5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (44/1)

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (14) और एलिस कैपसी (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं.

21:30 March 16

दूसरे ओवर में दिल्ली का पहला विकेट गिरा

तनुजा कंवर ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 8 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (14/0)

21:09 March 16

दिल्ली कैपिटल्स की पारी हुई शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा मैदान पर उतरीं. गुजरात जायंट्स की ओर से पहला ओवर किम गर्थ ने फेंका. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (4/0).

20:53 March 16

20 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (147/4)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर कुल 147 रन बनाए हैं. गुजरात की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 45 गेदों में 57 रन बनाए, वहीं एश्ले गार्डनर भी 51 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जोनासेन ने 2 विकेट लिए. दिल्ली कैपिट्ल्स को टूर्नामेंट का अपना पांचवा मैच जीतने के लिए 148 रन बनाने हैं.

20:49 March 16

19वें ओवर में गुजरात की तीसरा विकेट गिरा

अर्धशतक बनाकर खेल रहीं गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को अरुंधति रेड्डी ने 57 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 19 ओवर के गुजरात का स्कोर (135/3)

20:40 March 16

लौरा वोल्वार्ड्ट ने जड़ा अर्धशतक

गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने 41 गेंदों का सामना करते हुए wpl 2023 की अपनी पहली फिफ्टी पूरी की. एश्ले गार्डनर भी 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर (116/2)

20:29 March 16

15 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (94/2)

गुजरात जायंट्स की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं. एश्ले गार्डनर (26) और लौरा वोल्वार्ड्ट (32) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:07 March 16

10वें ओवर में गुजरात जायंट्स का दूसरा विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज जेस जोनासेन ने हरलीन देओल को 31 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 10 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (54/2)

19:46 March 16

5 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (24/1)

गुजरात के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है, पहले ओवर में ही गुजरात का विकेट गिर गया. 5 ओवर की समाप्ति पर लौरा वोल्वार्ड्ट (7) और हरलीन देओल (13) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:28 March 16

गुजरात जायंट्स को पहले ओवर में लगा झटका

गुजरात जायंट्स की ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट मैदान पर उतरीं. दिल्ली कैपिटल्स की मरिजैन कप्प ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सोफिया डंकले को किया आउट.

19:09 March 16

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 में दो बदलाव

गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने बताया कि आज की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए गए हैं, मेघना और एनाबेल की जगह लौरा और अश्विनी आए हैं. आलराउंडर प्लेयर अश्विनी कुमार आज अपना डेब्यू कर रही हैं. लौरा और डंकले आज ओपनिंग करेंगी.

19:03 March 16

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:58 March 16

DC vs GG

मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 14वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की ओर से ऑलराउंडर प्लेयर अश्विनी कुमार आज अपना डेब्यू मैच खेल रही हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11
सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी

Last Updated : Mar 16, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.