ETV Bharat / sports

Axar Patel अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट, बोले- शेष घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी दिल्ली कैपिटल्स - DC vice captain axar patel

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा है कि वो अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. मंगलवार को गुजरात टाइटन्स से मिली हाक ते हाद अक्षर ने कहा कि शेष घरेलू मैचों में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन करेगी.

axar patel
अक्षर पटेल
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:18 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने दिल्ली को 162/8 के स्कोर पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा, 'परिणाम के दूसरी तरफ रहना निराशाजनक था लेकिन चार साल बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना बेहतरीन था. मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों को मैच में मजा आया होगा. उम्मीद करता हूं कि हम शेष घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे'.

अक्षर ने साथ ही कहा कि दिल्ली की टीम एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लेगी. उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट के शुरूआती दिन हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें अपने खेल के कई पहलुओं पर काम करने की जरूरत है. हम लम्बे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए टीम को एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लगेगा. एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो वह हमारे लिए अच्छा होगा'.

अपने एक हाथ से मारे गए छक्के के बारे में पूछने पर अक्षर ने कहा, 'मैंने एक हाथ से छक्का मारने की कोई योजना नहीं बनायी थी. मैंने जब हाथ खोलने की कोशिश की तो मेरा निचला हाथ हट गया. हालांकि मैंने एक हाथ से छक्का मार दिया. मैंने ऋषभ से कहा कि यह एक हाथ का शॉट उनके लिए था. मैं अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं आगे भी दिल्ली के लिए ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा'.

अक्षर ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'ऋषभ से ड्रेसिंग रूम में मिलना शानदार रहा. गुजरात टीम के खिलाड़ी भी उनसे मिलने आये. उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे और किला कोटला में लौटेंगे तब हम दोनों एक हाथ का शॉट खेल सकेंगे'. बते दें कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला गुवाहाटी में शनिवार 8 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स से होगा.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने खेली थी मैच जिताऊ पारी, पूर्व भारतीय कप्तान ने की सराहना

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने दिल्ली को 162/8 के स्कोर पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा, 'परिणाम के दूसरी तरफ रहना निराशाजनक था लेकिन चार साल बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना बेहतरीन था. मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों को मैच में मजा आया होगा. उम्मीद करता हूं कि हम शेष घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे'.

अक्षर ने साथ ही कहा कि दिल्ली की टीम एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लेगी. उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट के शुरूआती दिन हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें अपने खेल के कई पहलुओं पर काम करने की जरूरत है. हम लम्बे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए टीम को एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लगेगा. एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो वह हमारे लिए अच्छा होगा'.

अपने एक हाथ से मारे गए छक्के के बारे में पूछने पर अक्षर ने कहा, 'मैंने एक हाथ से छक्का मारने की कोई योजना नहीं बनायी थी. मैंने जब हाथ खोलने की कोशिश की तो मेरा निचला हाथ हट गया. हालांकि मैंने एक हाथ से छक्का मार दिया. मैंने ऋषभ से कहा कि यह एक हाथ का शॉट उनके लिए था. मैं अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं आगे भी दिल्ली के लिए ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा'.

अक्षर ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'ऋषभ से ड्रेसिंग रूम में मिलना शानदार रहा. गुजरात टीम के खिलाड़ी भी उनसे मिलने आये. उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे और किला कोटला में लौटेंगे तब हम दोनों एक हाथ का शॉट खेल सकेंगे'. बते दें कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला गुवाहाटी में शनिवार 8 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स से होगा.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने खेली थी मैच जिताऊ पारी, पूर्व भारतीय कप्तान ने की सराहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.