हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा कि आईपीएल के आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी सभी खामियों को दूर कर पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर नई शुरूआत करेगी.
पिछला साल यूएई में खेले गए आईपीएल-13 के दौरान सीएसके का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक देखने को मिला था और टीम अपने खेले 14 मुकाबलों में से केवल छह में जीत दर्ज कर सकी थी और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी. टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहला मौका भी रहा था, जब चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने में असर्मथ रही हो.
-
KG Turning the 🔥 On! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/qNtW3WPfNR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">KG Turning the 🔥 On! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/qNtW3WPfNR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 4, 2021KG Turning the 🔥 On! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/qNtW3WPfNR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 4, 2021
फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड
सीएसके की ऑफिशियल वेबसाइट से बात करते हुए हसी ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें हमने ज्यादातर खामियों को दूर किया है और हर विभाग में विकल्प मौजूद है. खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे है और अच्छी तैयारी कर रहे हैं.''
हसी ने कहा कि सीएसके के पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें मोईन अली, के. गौतम और रॉबिन उथप्पा जैसे शानदार खिलाड़ी जुड़े गए है.
चेन्नई के बल्लेबाजी कोच के अनुसार, ''मुझे लगता है कि टीम के साथ जुड़ने वाले ये सभी शानदार खिलाड़ी है. मोईन एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, रॉबिन के पास बहुत अनुभव है और गौतम प्रतिभावान है जिन्हें हम आगे और विकसित कर सकते है.''
बता दें कि फ्रेंचाइजी ने फरवरी में हुए ऑक्शन के दौरान कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ और मोईन अली को 7 करोड़ में खरीदा था. वही उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया गया था.
हसी ने कहा कि आगामी आईपीएल में अच्छी शुरुआत करना बेहतर होगा क्योंकि इससे खिलाड़ी फिर आत्मविश्वास के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, ''हमारे लिए टूर्नामेंट में बेहतर शुरूआत करना अच्छा होगा क्योंकि खिलाड़ी तब आराम से आत्मविश्वास के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे. ऐसा नहीं होने पर खिलाड़ी दबाव में आ सकते है.''
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि शुरूआत में मुंबई में कुछ मैच खेलने से खिलाड़ियों को फायदा होगा और टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.''
-
Rob-in the hood! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/9A0V4aXzhB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rob-in the hood! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/9A0V4aXzhB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2021Rob-in the hood! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/9A0V4aXzhB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2021
22 मार्च को ही COVID-19 पॉजीटिव हो गए थे देवदत्त पडिकल, सामने आया RCB का बयान
उन्होंने कहा, ''वानखेड़े में स्थितियां आम तौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बहुत अच्छी होती हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत कर सकते हैं और खिलाड़ी अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस करेंगे.''
चेन्नई की टीम आईपीएल के 14वें सत्र में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी. टीम को अपने शुरूआती पांच मैच मुंबई में खेलने है.